Maharashtra: अजित पवार को मंत्रालय मिलने पर संजय राउत बोले- 'ये तय है कि भविष्य में वो CM...'
Maharashtra Cabinet Portfolio: अजित पवार के साथ सरकार में शामिल हुए एनसीपी के नौ विधायकों को शुक्रवार (14 जुलाई) को विभाग सौंप दिए गए. इसके बाद अब संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है.
NCP Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र में अब विभागों के बंटवारे बाद विपक्ष के नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं. शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बदला जाएगा और डिप्टी सीएम अजीत पवार भविष्य में सरकार चला सकते हैं. राउत ने दावा किया कि भविष्य में अजित पवार राज्य के सीएम बन सकते हैं और ये तय है कि सीएम को बदला जाएगा. उनका ये बयान महाराष्ट्र की सरकार में अजित पवार को वित्त मंत्रालय मिलने के बाद आया.
राज्य सरकार में वित्त मंत्रालय को अहम पद माना जाता है. सूत्रों की मानें तो अजित पवार सरकार में शामिल होने के बाद वित्त मंत्रालय को लेकर अड़े हुए थे. अजित पवार को वित्त और योजना विभाग भी सौंपा गया है. करीब दो सप्ताह पहले उन्होंने शरद पवार की अगुवाई वाली राकांपा से अलग होकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार में उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, अजित पवार के आठ सहयोगियों को भी विभाग आवंटित कर दिये गये हैं, जिन्होंने 2 जुलाई को मंत्री के रूप में शपथ ली थी। बयान के अनुसार, धनंजय मुंडे को कृषि विभाग की कमान दी गयी है, वहीं दिलीप वाल्से-पाटिल को सहकारिता मंत्री बनाया गया है। इसमें बताया गया कि मंत्री बने अन्य राकांपा नेताओं में हसन मुशरिफ को चिकित्सा शिक्षा, छगन भुजबल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, धर्मराव अत्राम को खाद्य एवं औषधि प्रशासन, संजय बनसोडे को खेल, अदिति तटकरे को महिला और बाल विकास तथा अनिल पाटिल को राहत, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राकांपा के नौ नेताओं के शामिल होने के बाद महाराष्ट्र सरकार में अब 29 कैबिनेट मंत्री हैं। बताया जा रहा है कि शिंदे नीत शिवसेना के विधायकों ने पवार को वित्त और योजना विभाग दिये जाने पर आपत्ति जताई थी। तटकरे के सरकार में शामिल होने के साथ पहली बार किसी महिला विधायक को एकनाथ शिंदे नीत सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद मिला है। उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी सरकार में तटकरे राज्य मंत्री के तौर पर कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल रही थीं।