Pune Accident: पुणे नासिक हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, कार के उड़े परखच्चे, 3 की मौत 1 घायल
Maharashtra Road Accident: पुणे जिले के मंचर तालुका के पास हुए इस भयानक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची. जहां पुलिस ने घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया.
Pune Road Accident: पुणे जिले के मंचर तालुका के पास एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और घायल है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, आज (17 फरवरी) सुबह पुणे-नासिक राजमार्ग पर एक कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और बाद में एक टेम्पो से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई . घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी इलाज चल रही है.
पुणे ग्रामीण पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुणे के मंचर तालुका के पास एक कार सबसे पहले सड़क के डिवाइडर से जा टकराई. इसके बाद कार ने एक टेम्पो से टकरा गई. यह भीषड़ हादसा पुणे-नासिक राजमार्ग पर आज सुबह हुआ है. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां घायल की की इलाज चल रही है. पुणे ग्रामीण पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है, जहां चिकित्सक घायल की इलाज कर रहे हैं.
Maharashtra | Three people died and one was injured after a car crashed into a road divider and later rammed into a tempo on Pune-Nashik Highway near Manchar taluka of Pune district today morning, say Pune Rural police officials. pic.twitter.com/rW6w1XkMbH
— ANI (@ANI) February 17, 2024
पुणे में भीषण सड़क हादसा
बता दें कि हाल ही महाराष्ट्र के पुणे में एक और भयानक सड़क हादसा देखने को मिला था. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी. ये सड़क हादसा अहमदनगर-कल्याण हाईवे पर अजिरांची बाग में एक साथ तीन एक्सीडेंट होने से आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में आटूर से कल्याण की ओर जा रही पिकअप ने नियंत्रण खोया और रिक्शा और ट्रक को टक्कर मार दी. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल थे.
इस भयंकर हादसे की सूचना मिलते ही आटू पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस राहत कार्य में लगी थी. इस हादसे में मरने वालों में पांच पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल थे. सभी शवों को पोस्टमार्टम करवाया गया था. जांच में पता चला कि हादसा 17 दिसंबर की रात में हुई थी. मृतकों में मस्करे परिवार के चार सदस्य थे. यह परिवार मढ़ में सब्जी का कारोबार करता था.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: जब वर्षों बाद आया पुराने साथी नारायण राणे का कॉल, जानें- कैसा था अशोक चव्हाण का रिएक्शन?