Maharashtra: बीड में 60 फुट गहरी खाई में गिरी कार, चार लोगों की हुई मौत एक घायल
महाराष्ट्र के बीड जिले की आष्टी तहसील के एक गांव के पास एक कार के 60 फुट गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति घायल हो गया है. दुर्घटना बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है.
Beed News: महाराष्ट्र के बीड जिले की आष्टी तहसील के एक गांव के पास एक कार के 60 फुट गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति घायल हो गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे म्हासोबा वाड़ी फाटा के पास हुई. जहां एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति घायल है.
घायल व्यक्ति को पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती
आष्टी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सतीश पंजुमल टेकवानी (58), उसके दो भाइयों शंकर (46) एवं सुनील (48) और भतीजे लखन महेश टेकवानी (20) के रूप में हुई है. दुर्घटना में उनका एक अन्य रिश्तेदार घायल हो गया. ये सभी लोग बीड के रहने वाले थे और बीड शहर से अहमदनगर जिले की ओर जा रहे थे, तभी कार 60 फुट गहरी खाई में गिर गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल को अहमदनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Maharashtra: कुछ लोग जाति और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की कर रहे हैं कोशिश : शरद पवार
एक ही परिवार के चार लोगों के मौत के बाद घर में पसरा हुआ है मातम
आपको बता दें कि पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस उपनिरीक्षक रवि देशमाने, पुलिस कर्मी प्रल्हाद देवडे, लुईस पवार सहित दस्ता मौके पर पहुंचा और शव को खाई से बाहर निकालकर पंचनामा कर पास के कड़ा प्राथमिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया. चालक नीरज टेकवानी का अस्पताल में उपचार जारी है. एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से बीड के इस काम घर में मातम पसरा हुआ है.
यह भी पढ़ें-