एकनाथ शिंदे ने खत्म किया सस्पेंस, 'BJP का जो भी CM होगा, उसे मेरा समर्थन'
Eknath Shinde on New CM: कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने आज यानी 27 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ कर दिया है कि एनडीए के नेता जो निर्णय लेंगे वही सीएम बनेगा और उन्हें मंजूर होगा.
![एकनाथ शिंदे ने खत्म किया सस्पेंस, 'BJP का जो भी CM होगा, उसे मेरा समर्थन' Maharashtra Caretaker Chief Minister Eknath Shinde Press Conference Highlights PM Modi Amit Shah एकनाथ शिंदे ने खत्म किया सस्पेंस, 'BJP का जो भी CM होगा, उसे मेरा समर्थन'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/27/17054fb0178a4f3a347f661ba9409e261732704301607490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में अगला सीएम कौन होगा? इसको लेकर जो सस्पेंस बना हुआ था, उसे अब कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने खत्म कर दिया है. एकनाथ शिंदे ने आज (27 नवंबर) प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं खुले दिल का इंसान हूं. मैं छोटी सोच रखता नहीं. मैं जनता के लिए काम करने वाला नेता हूं. उन्होंने कहा कि बीजेपी से जो भी सीएम होगा, उसे समर्थन देंगे.
एकनाथ शिंदे ने कहा, ''पीएम मोदी ने कल मुझे फोन किया था. मैंने उनसे कहा कि नई सरकार बनाने में मेरी तरफ से कोई दिक्कत नहीं खड़ी होगी. मेरे मन में सीएम पद की लालसा नहीं है. आप अपना निर्णय देखिए. महायुति और एनडीए के प्रमुख मिलकर जो निर्णय लेंगे वो मुझे मान्य होगा. मैंने नरेंद्र मोदी जी से कहा कि मेरे बारे में विचार ना करते हुए महाराष्ट्र की जनता और राज्य का विचार करें. मैंने अमित शाह से भी यही बात कही है कि मेरी तरफ से कोई समस्या नहीं आएगी. आपका निर्णय अंतिम होगा.''
राज्य की केंद्र की मदद लगती है - शिंदे
एकनाथ शिंदे ने कहा, ''महाराष्ट्र की जनता के हित में सरकार में होने के नाते क्या कर सकते हैं, वहीं सोचकर हमने काम किया. हम जनता के लिए खड़े रहे और दोबारा राज्य को आगे ले जाना है. राज्य को केंद्र सरकार की मदद चाहिए होती और केंद्र की मदद लगती है. लाखों करोड़ों के फंड हमने केंद्र से लिए इसलिए मैं नरेंद्र मोदी सरकार का आभार जताता हूं.''
नाराजगी की अटकलों पर एकनाथ शिंदे का जवाब
सीएम के चेहरे पर कोई आधिकारिक घोषणा ना होने पर ऐसी अटकलें चल रही थीं कि एकनाथ शिंदे नाराज हैं. इसका जवाब खुद एकनाथ शिंदे ने दिया और कहा, ''आप सब पूछ रहे हैं कि मैं नाराज हूं, कहां बैठा, कहां चला गया. मैं बता सकता हूं कि मैं रोने वालों में नहीं बल्कि लड़ने वालों में हूं. नाराज नहीं काम करने वालों में से हूं. आखरी दम तक महाराष्ट्र की सेवा करूंगा. मैं समाधान में यकीन करता हूं. हमारे विजय की तुलना इतिहास से होती है.''
ये भी पढ़ें- इंजीनियरिंग की फीस भरने के लिए की थी मोबाइल शॉप में चोरी, 41 मोबाइल फोन बरामद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)