Maharashtra News:  महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुलिस ने के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए शिवसेना (Shiv Sena) के उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की अगुवाई वाले धड़े की एक महिला पदाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, ठाणे जिले के डोम्बिवली (Dombivali) में शिवसेना के ठाकरे की अगुवाई वाले धड़े की पदाधिकारी कविता गावंद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.


मुख्यमंत्री के खिलाफ इस्तेमाल की अपमानजनक भाषा


गौरतलब है कि मंगलवार को डोम्बिवली में शिवसेना कार्यालय में मुख्यमंत्री शिंदे और ठाकरे के समर्थकों के बीच झड़प हो गयी थी. शिंदे गुट के समर्थक पार्टी कार्यालय में घुसे और वहां मुख्यमंत्री के साथ उनके बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे की तस्वीरें लगाईं. अधिकारी ने ये भी बताया कि, दोनों धड़ों के सैकड़ों समर्थकों के बीच झड़प काफी हुई थी. इस दौरान गावंड ने मुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था.


Patra Chawl Scam: 'संजय राउत कभी भ्रष्टाचार नहीं करेंगे, BJP उनसे डरी हुई है', भाई सुनील राउत का बयान


इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला


उन्होंने बताया कि डोम्बिवली पुलिस थाने में महिला पदाधिकारी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 153(ए) (विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और 505 (2) (समूहों के बीच शत्रुता, घृणा पैदा करने या उसे बढ़ावा देने वाले बयान देने) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. साथ ही ये भी कहा कि, अभी तक इस मामले में पुलिस के द्वारा कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है.


Maharashtra FYJC Merit List 2022: महाराष्ट्र जूनियर कॉलेज एडमिशन 2022 के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी, इन आसान स्टेप्स से करें चेक