Maharashtra News: नवी मुंबई के मंदिर में एक हफ्ते में तीसरी बार चोरी, दानपेटी से पैसे निकाल ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस
Navi Mumbai: पुलिस ने कहा कि 21 फरवरी को ऐरोली के दत्त मंदिर की दानपेटी से 20,000 रुपये चोरी हो गए थे. जबकि 20 फरवरी को रबाले के पास चावंडा आई (गामदेवी) मंदिर से 49,500 रुपये चोरी हो गए थे.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के नवी मुंबई के करावे गांव में एक मंदिर की दान पेटी से शुक्रवार (23 फरवरी) को नकदी चोरी हो गई, जो 20 फरवरी के बाद से इस तरह की तीसरी घटना है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. एनआरआई सागरी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि करावे के श्री गणेश मंदिर की हुंडी से गुरुवार रात 9:30 बजे से शुक्रवार सुबह 3 बजे के बीच 2000 रुपये चोरी हो गए.
मंदिर से लगातार हो रही हैं चोरियां
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईपीसी की धारा 380 (चोरी) और 457 (अपराध करने के लिए रात में घर में घुसपैठ करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. वहीं इससे पहले 21 फरवरी को ऐरोली के दत्त मंदिर की दानपेटी से 20,000 रुपये चोरी हो गए थे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 20 फरवरी को रबाले के पास चावंडा आई (गामदेवी) मंदिर से 49,500 रुपये चोरी हो गए थे.
लोगों ने की तुरंत कार्रवाई की मांग
पुलिस अधिकारी ने कहा कि रबाले के पास एक मंदिर की दान पेटी से लगभग 49,500 रुपये चोरी हो गए थे. जिसके बाद रबाले एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मंदिर के पुजारी ने एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस मंदिर के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है. इस घटना के बाद से लोगों में सतर्कता बढ़ गई है.
लोगों ने आध्यात्मिक महत्व और धर्मार्थ गतिविधियों के लिए जाने जाने वाले पूजा स्थल को निशाना बनाकर की गई चोरी पर निराशा व्यक्त की है. दोषियों को पकड़ने और नवी मुंबई भर में धार्मिक संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लोगों ने तुरंत कार्रवाई की है. अधिकारी घटना को लेकर समुदाय में विश्वास बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं.