MHT CET 2022 Re-Exam Registration Last Date Today: पिछले दिनों आयोजित हुए महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Maharashtra CET 2022) की कुछ विषयों की परीक्षा तकनीकी खराबी के कारण संपन्न नहीं हो पायी थी. इन परीक्षाओं को फिर से आयोजित किया जा रहा है. कुछ विषय जैसे महाराष्ट्र सीईटी एलएलबी, महाराष्ट्र सीईटी एमसीए आदि एग्जाम फिर से आयोजित कराए जाएंगे. इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज यानी 20 अगस्त 2022, दिन शनिवार है. आज के बाद स्टूडेंट्स को रीएग्जामिनेशन के लिए फॉर्म भरने का मौका नहीं मिलेगा.
इस वेबसाइट से करें आवेदन –
वे कैंडिडेट्स जो एमएचटी सीईटी की इन कोर्सेस की परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – cetcell.mahacet.org
इन परीक्षाओं के लिए करें आवेदन –
आज जिन कोर्सेज के री-एग्जाम के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है, उनके नाम हैं – एमएएच एलएलबी (पांच साल), एमएएच एलएलबी (तीन साल), बीएड-एमएड, बीपीएड, एमएड, बीए-बीएससी बीएड, बी.प्लानिंग और एमसीए. इनके लिए ऑनलाइन आवेदन करें.
कैसे करें अप्लाई –
- एमएचटी सीईटी रीएग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cetcell.mahacet.org पर.
- यहां होमपेज पर आपको एक लिंक मिलेगा जिस पर लिखा होगा – Apply For CET 2022 Re-Exam. इस पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा, जहां आपको अपने डिटेल्स डालकर फॉर्म भरना होगा.
- फॉर्म भरें और चेक कर लें कि कहीं कोई गलती न रह गई हो. अब इसे सबमिट कर दें और फॉर्म डाउनलोड करके अपने पास रख लें.
- चाहें तो इसका एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं जो आगे काम आ सकता है.
ये ध्यान रहे कि ये सुविधा केवल उनके लिए है जो कई प्रकार की तकनीकी समस्याओं के कारण परीक्षा देने में सफल नहीं हुए.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI