Maharashtra CET PCM & PCB Group Answer Key 2022 Last Date To Do Objection Tomorrow: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 (MHT CET 2022) की आंसर-की कुछ दिनों पहले जारी हुई थी. अब इस आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने की लास्ट डेट भी आ गई है. ये आंसर-की पीसीएम और पीसीबी ग्रुप (MHT CET PCM & PCB Group Answer Key 2022) के लिए जारी हुई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने महाराष्ट्र हेल्थ एंड टेक्निकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए स्टेप्स से आंसर-की पर ऑब्जेक्शन कर सकते हैं. ऑब्जेक्शन करने की लास्ट डेट कल यानी 04 सितंबर 2022 दिन रविवार है.


इस वेबसाइट से करें आपत्ति -


ऑब्जेक्शन करने के लिए कैंडिडेट्स को महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – cetcell.mahacet.org आपत्ति करने का लिंक कल यानी 05 सितंबर 2022 के शाम पांच बजे बंद हो जाएगा.


इस तारीख तक आ सकते हैं नतीजे –


एमएचटी सीईटी परीक्षा के रिजल्ट को लेकर अभी पक्की जानकारी नहीं है पर ऐसा माना जा रहा है कि नतीजे 15 सितंबर या उसके पहले जारी किए जा सकते हैं. इस प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्तियां मांगी गई हैं. इन पर विचार करके फाइनल आंसर-की जारी होगी. उसके बाद या उसके साथ ही रिजल्ट रिलीज हो सकता है.


ऐसे करें आंसर-की पर ऑब्जेक्शन –



  • आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mahacet.org पर.

  • यहां होमपेज पर MHT CET Answer Key 2022 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • अब जरूरी डिटेल्स भरें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपकी आंसर-की कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी. यहां से इसे डाउनलोड कर लें.

  • अब जिस प्रश्न पर आपत्ति करनी है वह प्रश्न सेलेक्ट करें और आपत्ति दर्ज करें.

  • अब आपत्ति के लिए प्रति प्रश्न के हिसाब से तय शुल्क जमा करें और पेमेंट करने के बाद पेज डाउनलोड कर लें.

  • अब इसकी हार्डकॉपी संभालकर रख लें. इसकी जरूरत भविष्य में पड़ सकती है.


यह भी देखें:


AMU Admissions 2022: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्सेस के लिए शुरू की एडमिशन प्रक्रिया, यहां पढ़ें जरूरी डिटेल्स


UP Board Registration 2022: यूपी बोर्ड क्लास 9वी और 11वीं में रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक भरें फॉर्म 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI