MAH CET 2022 Answer Key & Result Update: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र (State Common Entrance Test Cell, Maharashtra) ने महारष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 की आंसर-की (Maharashtra Common Entrance Test 2022 Answer Key) से संबंधित एक जरूरी नोटिस प्रकाशित किया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल का महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ये नोटिस देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए महाराष्ट्र कॉमन स्टेट सेल की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – mahacet.org जानते हैं क्या लिखा है नोटिस में.
क्या लिखा है नोटिस में –
नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक एमएचटी सीईटी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की को लेकर ऑब्जेक्शन विंडो 04 सितंबर 2022 के दिन बंद हो चुकी है. भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और जीव विज्ञान विषय के मुख्य मॉडरेटर और मॉडरेटर द्वारा उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों की जांच की गई. उन्होंने जो रिपोर्ट पेश की उसमें कुछ प्रश्नों के उत्तर बदले जबकि कुछ को पूरे अंक मिले.
इतने उत्तरों में आया बदलाव –
परीक्षा में इस्तेमाल हुए कुल प्रश्नों की संख्या 4400 थी जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी से सवाल आए थे. इन प्रश्नों में से कुल 15 प्रश्नों की यूनिक क्वैश्चन आईडी ऑब्जेक्शंस को वैलिड पाया गया.
इस तारीख को आएगा रिजल्ट –
नोटिस में आगे कहा गया है कि रिवाइज्ड आंसर-की के आधार पर नतीजे 15 सितंबर 2022 के दिन जारी होंगे. एमएचटी सीईटी 2022 स्कोरकार्ड जिसमें संबंधित ग्रुप यानी पीसीएम या पीसीबी का पर्सेंटाइल स्कोर कैंडिडेट्स के लॉगिन में उपलब्ध करा दिया जाएगा.
अंत में नोटिस में ये भी जरूरी बात कही गयी कि राज्य सीईटी सेल, मुंबई द्वारा उठाई गई आपत्तियों के संबंध में सेल अब कोई कम्यूनिकेशन स्वीकार नहीं करेगा.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI