Maharashtra CET 2022 Revised Exam Schedule Released: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र (State Common Entrance Test Cell, Maharashtra) ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 (Maharashtra Common Entrance Test 2022) का शेड्यूल जारी कर दिया है. इन परीक्षाओं के हॉल टिकट रिलीज होने की तारीख और परीक्षा आयोजन की तारीख का विवरण एमचटीसीईटी (MHT CET) की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया हुआ है. नोटिस देखने के लिए महाराष्ट्र सीईटी (Maharashtra CET) की ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – cetcell.mahacet.org


क्या दिया है शेड्यूल में –


शेड्यूल में दी जानकारी के अनुसार एमएचटी सीईटी 2022 पीसीएम ग्रुप के हॉल टिकट 26 जुलाई, 2022 को और पीसीबी ग्रुप के हॉल टिकट 2 अगस्त, 2022 को जारी होंगे. मास्टर इन आर्किटेक्ट और महाराष्ट्र एचएमससीटी 2022 परीक्षा के हॉल टिकट 23 जुलाई 2022 को रिलीज होंगे.


इसी प्रकार बी.प्लानिंग और एमसीए एग्जाम के हॉल टिकट 25 जुलाई 2022 के दिन जारी होंगे. बी.एचएमसीटी 2022 हॉल टिकट 11 अगस्त को रिलीज होंगे और एमबीए/एमएमएस एग्जाम के हॉल टिकट 13 अगस्त, 2022 के दिन जारी किए जाएंगे.


अगले साल से बदल जाएगा एडमिशन का तरीका –


वर्तमान में, इंजीनियरिंग, लॉ और अन्य ऐसे ही पाठ्यक्रमों में प्रवेश सीईटी अंकों के आधार पर होता है. हालांकि, अगले साल से, अंडर ग्रेजुएट प्रोफेशनल और टेक्निकल कोर्सेस के लिए मेरिट सूची घोषित करते समय महाराष्ट्र में कक्षा 12 और कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) में छात्रों के प्रदर्शन को समान रूप से महत्व दिया जाएगा. दोनों ही अंकों को प्रवेश के समय महत्व दिया जाएगा. किसी भी विषय में विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Punjab Government Job: पंजाब लोक सेवा आयोग ने Section Officer के पदों पर निकाली भर्ती, ये है आवेदन की लास्ट डेट 


Delhi Government’s Special Coaching: अगले हफ्ते से शुरू होगी दिल्ली सरकार की स्पेशल कोचिंग, 10वीं और 12वीं के ये छात्र उठा सकेंगे लाभ 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI