Maharashtra BHMCT CET 2022 Result Declared: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र (State Common Entrance Test Cell, Maharashtra) ने महाराष्ट्र बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Maharashtra BHMCET 2022) के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने होटल मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए ये परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से नतीजे (MAH BHMCT CET Result 2022) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए महाराष्ट्र सीईटी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – cetcell.mahacet.org रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.


इन डेट्स पर हुई थी परीक्षा –


महाराष्ट्र बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 05 से 18 अगस्त 2022 के बीच किया गया था. बता दें कि शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए स्नातक होटल प्रबंधन कार्यक्रम में प्रवेश के लिए ये परीक्षा आयोजित की जाती है.


जहां तक रिजल्ट में दिए डिटेल्स की बात है तो एमएएच बीएचएमसीटी सीईटी स्कोर कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, माता-पिता का नाम, अनुभागवार श्रेणी, कुल अंक, अधिकतम अंक और अन्य डिटेल्स दिए होंगे.


ऐसे चेक करें रिजल्ट –



  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cetcell.mahacet.org पर.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो - ‘MAH BHMCT CET 2022 score card’ link’. इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा.

  • इस पेज पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे जैसे एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि.

  • इन्हें डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका महाराष्ट्र बैचलर इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


NVS Admissions 2023-24: नवोदय विद्यालय क्लास 9वीं में एडमिशन के लिए खुला एप्लीकेशन लिंक, इच्छुक कैंडिडेट्स navodaya.gov.in पर करें अप्लाई


JAC Delhi Admission 2022: दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए शुरू हुआ जैक रजिस्ट्रेशन, यहां दिए लिंक से करें अप्लाई, देखें शेड्यूल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI