Maharashtra: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) के जरिये आयोजित की जाने मेडिकल परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. जहां CET ने एडमिशन के लिए संशोधित कार्यक्रम सोमवार देर रात को जारी कर दिया. जारी नए आदेश के मुताबिक हेल्थ साइंस में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए स्टेट जनरल लिस्ट और प्रोविसिनल मेरिट लिस्ट 19 जनवरी को जारी किया जायेगा.
वहीं अंडरग्रेजुएट कोर्स जैसे एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) के लिए सीट मैट्रिक्स 20 जनवरी को जारी की जाएगी. योग्य उम्मीदवार अपने वरियता के मुताबिक 21 जनवरी से 28 जनवरी के बीच अपना फॉर्म भर सकते हैं. जबकि 2021-22 सत्र के एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए सीटों का आवंटन (allotment) 31 जनवरी को जारी किया जायेगा.
राज्य सीईटी सेल की नोटिस में कहा गया है, "समय अनुसूची का पालन सुनिश्चित करने और परामर्श आयोजित करने के लिए उपलब्ध सीमित समय को ध्यान में रखते हुए, सभी भाग लेने वाले संस्थानों / कॉलेजों से अनुरोध किया जाता है कि वे सभी शनिवार/रविवार और राजपत्रित छुट्टियों को कार्य दिवसों के रूप में मानें."
इन मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए National Eligibility-cum-Entrance Test (NEET-UG) ने सितंबर 2021 में परीक्षा आयोजित किया था. जिसका रिजल्ट को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जरिये 1 नवंबर को घोषित किया गया था. नये साल में जनवरी के पहले हफ्ते में सुप्रीम कोर्ट ने एडमिशन पर लगी चार महीने की रोक हटा दी. इस फैसले के बाद राज्य सरकार से संबंधित संस्थानों में एडमिशन का रास्ता साफ़ हो गया, जहां उन्होंने एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
महाराष्ट्र CET सेल ने 30 दिसंबर को प्री-एडमिशन रजिस्ट्रेशन शुरू किया था और पहली प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 13 जनवरी को घोषित होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद 19 जनवरी को दोबारा इसकी घोषणा की जाएगी. हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक अधिकारियों ने कहा है कि सीईटी सेल (CET cell) एमबीबीएस और बीडीएस के साथ-साथ हेल्थ साइंस कोर्स में भी एडमिशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.
यह भी पढ़ें: