Pune Chandni Chowk Bridge: नोएडा के ट्विन टावर की तरह ही महाराष्ट्र के पुणे में चांदनी चौक ब्रिज गिरा दिया गया है. यह 2 अक्टूबर को सुबह 2 बजे गिराया गया. पुल को गिराने का वीडियो सामने आ गया है. धमाका होते ही धूल और धुंए का गुब्बार उठा और ऐसा लगा कि पुल पूरी तरह से जमींदोज हो गया. इसके तुरंत बाद तालियां बजने लगी है, लेकिन जब असल तस्वीर सामने आते ही खुशियों पर पानी फिर गया. दरअसल जोरदार धमाका तो हुआ लेकिन पुणे का प्रयोग पूरी तरह से सफल नहीं हुआ. इस ब्रिज को गिराने का जिम्मा एडिफिस कंपनी दिया गया था. ये वहीं कंपनी ने जिसने नोएडा ट्वीन टावर को गिराने में सफलता हासिल की थी. पूरी तैयारी के साथ आधी रात को बटन दबाया गया, धमाके से बड़ा हिस्सा टूट गया लेकिन लेकिन पूरी तरह से नहीं गिरा.


नोएडा ट्विन टावर्स को गिराने वाली कंपनी ने दिया ऑपरेशन को अंजाम


पुल को गिराना एक महत्वाकांक्षी चांदनी चौक विकास परियोजना का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य मुख्य जंक्शन पर यातायात की स्थिति में सुधार करना है. जंक्शन पर एक बहुस्तरीय फ्लाईओवर बनेगा और उस दिशा में काम चल रहा है. पुल के सुनियोजित डेमोलिशन ने स्थानीय लोगों में काफी उत्सुकता पैदा की. चिराग छेड़ा, सह- एडिफिस इंजीनियरिंग के मालिक ने पीटीआई को बताया. एडिफिस इंजीनियरिंग की एक टीम ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ मिलकर पुल को तोड़ा. यह वही कंपनी है जिसने इस साल अगस्त के आखिरी हफ्ते में नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर्स को गिराया था.



Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में मॉनसून के कारण अब तक 343 लोगों की मौत, आज भी जारी हुआ येलो अलर्ट


वाहनों के रूट में किया गया है बदलाव


यह पूछे जाने पर कि पुल की संरचना का एक हिस्सा पूरी तरह से नहीं गिरा है, एडिफिस के प्रमुख इंजीनियरों में से एक ने कहा कि विस्फोट के कारण कंक्रीट को हटा दिया गया है और अब केवल स्टील बार हैं. उन्होंने कहा, "मशीनों का उपयोग करके स्टील बार हटा दिए जाने के बाद, शेष संरचना भी नीचे आ जाएगी." उन्होंने कहा कि पुल के निर्माण में इस्तेमाल किए गए स्टील की मात्रा उनकी अपेक्षा से बेहतर थी. विस्फोट को देखते हुए इलाके में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई और डायवर्ट कर दिया गया. 1 अक्टूबर को रात 11 बजे से अगले दिन सुबह 8 बजे तक सड़क भी बंद रही. इससे पहले पुलिस उपायुक्त (यातायात) राहुल श्रीराम ने कहा था कि मुंबई की ओर जाने वाले हल्के वाहनों को खेड़ शिवपुर से डायवर्ट किया जाएगा.


Watch: मुंबई एयरपोर्ट से कोकीन के साथ महिला यात्री गिरफ्तार, सैंडल में छिपाकर ले जा रही थी करीब 5 करोड़ का मादक पदार्थ