Maharashtra News: मुंबई की तुलना ‘मुर्गी’ से करना छगन भुजबल को पड़ा भारी, बीजेपी महिला विधायक ने कहा...
Mumbai News: बीजेपी की आपत्ति पर भुजबल ने कहा कि जब राज्यपाल जैसे पद पर आसीन व्यक्ति ने ने समाज सुधारक पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, तो बीजेपी विधायक ने एक शब्द नहीं कहा.
![Maharashtra News: मुंबई की तुलना ‘मुर्गी’ से करना छगन भुजबल को पड़ा भारी, बीजेपी महिला विधायक ने कहा... Maharashtra Chhagan Bhujbal compared Mumbai to The hen that laid golden eggs BJP MLA Manisha Chowdhary objected Maharashtra News: मुंबई की तुलना ‘मुर्गी’ से करना छगन भुजबल को पड़ा भारी, बीजेपी महिला विधायक ने कहा...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/3d0c88c6da29ad0fc64ae279415d68381671626354998371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) द्वारा मुंबई को सोने का अंडा देने वाली मुर्गी कहे जाने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक मनीषा चौधरी (Manisha Chowdhary) ने बुधवार को आपत्ति जतायी है. पूर्व मंत्री भुजबल ने कहा कि वह केवल सोने का अंडा देने वाली मुर्गी को मारने के वाक्यांश के लोकप्रिय मराठी संस्करण का इस्तेमाल कर रहे थे. मुंबई में दहिसर से विधायक चौधरी ने यहां विधानमंडल परिसर में संवाददाताओं से कहा कि विधानसभा में पूरक मांगों पर चर्चा के दौरान भुजबल ने महाराष्ट्र की राजधानी को ‘कोंबडी’ (मुर्गी) कहा.
चौधरी बोलीं यह महिलाओं का अपमान
चौधरी ने कहा कि जब उन्होंने इसका विरोध किया और व्यवस्था का प्रश्न उठाने की कोशिश की, तो भुजबल ने कहा, ‘‘आप बैठ जाइए.’’ चौधरी ने आरोप लगाया कि यह सभी महिला विधायकों का अपमान है. इससे पहले भुजबल ने विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से कहा कि वह मुंबई में बुनियादी सुविधाओं में सुधार और प्रदूषण पर नियंत्रण की जरूरत के बारे में बात कर रहे थे.भुजबल ने कहा, ‘‘इस मुद्दे को उठाते हुए, मैंने कहा कि मुंबई वह मुर्गी है जो सोने का अंडा देती है, इसे मत मारो. मेरा कहना था कि कृपया शहर को बचाएं लेकिन दुर्भाग्य से हमारी एक बहन ने कहा कि आपने मुंबई को ‘कोंबडी’ क्यों कहा. यह एक लोकप्रिय मुहावरा है.'’
भुजबल ने भी किया पलटवार
राकांपा नेता ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने शब्दों को वापस ले लिया, क्योंकि चौधरी बुरा मान गईं, लेकिन हंगामा करने के लिए सत्ता पक्ष ने झूठे आरोप लगाए. राज्यपाल बी एस कोश्यारी द्वारा अतीत में की गई कुछ टिप्पणियों पर विवाद का जिक्र करते हुए भुजबल ने कहा कि जब राज्यपाल के पद पर आसीन एक व्यक्ति ने समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, तो बीजेपी विधायक ने एक शब्द नहीं कहा.
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: नागपुर भूमि आवंटन मुद्दे पर सीएम शिंदे के इस्तीफे की मांग पर अड़ा विपक्ष, लगाए ये गंभीर आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)