Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे बोले- अच्छे काम के लिए आशीर्वाद देते हैं शरद पवार, उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
Mumbai News: शिवसेना में बगावत कर सीएम बने एकनाथ शिंदे ने कहा कि कुछ खुलेआम साथ हैं, तो कुछ दिल से साथ हैं. मैं किसी का नाम नहीं ले रहा हूं. शरद पवार साहब के पास हमेशा मार्गदर्शन होता है.
![Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे बोले- अच्छे काम के लिए आशीर्वाद देते हैं शरद पवार, उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde said NCP Chief Sharad Pawar always bless for good work Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे बोले- अच्छे काम के लिए आशीर्वाद देते हैं शरद पवार, उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/20/0c13d09d62c8535f7a59ad5c37510bd51666243866789271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde), उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deupty CM Devendra Fadnavis) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता आशीष शेलार (Ashish Shelar ) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) के साथ मंच साझा किया. मौका था मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) के चुनावों की पूर्व संध्या पर आयोजित विशेष रात्रि भोज में शिरकत की. इसमें शिंदे ने कहा कि उन्हें जब भी मौका मिलता है वह बल्लेबाजी करते हैं. हमने तीन महीने पहले बल्लेबाजी की थी. मैंने सभी के आशीर्वाद से मैच जीत लिया.
एकनाथ शिंदे ने क्या कहा
इस अवसर पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि पवार के उनके और बीजेपी नेताओं के साथ मंच साझा करने से कुछ लोगों की रातों की नींद उड़ सकती है. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इसे पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर इंगित टिप्पणी माना जा रहा है. शिंदे ने कहा, ''पवार, फडणवीस और शेलार एक ही मंच पर...इससे कुछ लोगों की रातों की नींद उड़ सकती है. लेकिन यह राजनीति करने की जगह नहीं है. हम सभी खेल के प्रशंसक और समर्थक हैं. इसलिए हम अपने राजनीतिक मतभेदों के बावजूद खेल के विकास के लिए साथ आए हैं.''
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, ''थोड़ी बल्लेबाजी मुझे भी आती है. जब भी मौका मिलता है वह बल्लेबाजी करते हैं. हमने तीन महीने पहले बल्लेबाजी की थी. मैंने सभी के आशीर्वाद से मैच जीत लिया.'' उन्होंने हंसते हुए कहा, ''कुछ खुलेआम साथ हैं, तो कुछ दिल से साथ हैं. मैं किसी का नाम नहीं ले रहा हूं.'' शिंदे ने कहा,''पवार साहब के पास हमेशा मार्गदर्शन होता है. वे अच्छे काम के लिए आशीर्वाद देते हैं.''
मुंबई क्रिकेट संघ का चुनाव
दरअसल आज मुंबई क्रिकेट संघ का चुनाव होना है. इस चुनाव में शरद पवार और आशीष शेलार का पैनल मैदान में है. इस चुनाव से पहले पवार-शेलार पैनल ने डिनर का आयोजन किया था. इसमें शरद पवार, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, आशीष शेलार के अलावा शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर, एनसीपी नेता जितेंद्र अवध और एकनाथ शिंदे के करीबी प्रताप सरनाइक एक ही मंच पर मौजूद थे.
मुंबई क्रिकेट संघ के चुनाव में जमकर राजनीति हो रही है. एमसीए अध्यक्ष पद के लिए पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर संदीप पाटील और अमोल काले के बीच मुकाबला है. अमोल काले मुंबई के व्यवसायी हैं. उन्हें उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का करीबी माना जाता है. संदीप पाटील ने पर्चा दाखिल करते हुए कहा था कि वो पवार गुट के उम्मीदवार हैं. अब शरद पवार और आशीष शेलार ने हाथ मिला लिया है. अब संदीप पाटील ने खुद को निर्दलीय बताया है. अब एमसीए का चुनाव काफी रोमांचक हो गया है.
ये भी पढ़ें
Maharashtra: बीजेपी का उद्धव ठाकरे पर तंज, कहा- इनके लिए तो 'मुंह में राम, बगल में राहुल'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)