Nashik News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किसानों को हुए नुकसान की समीक्षा के लिए सोमवार को नासिक जिले के बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा किया.  इसके साथ ही अधिकारियों को क्षतिग्रस्त हुई फसल का पंचनामा तेजी से करने और राहत प्रदान करने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बेमौसम बरसात के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने से कई जिलों में फसलों को नुकसान पहुंचा है.


मुख्यमंत्री का यह दौरा उनके अयोध्या दौरे के एक दिन बाद किया गया. मुख्यमंत्री शिंदे ने जिला प्रभारी मंत्री दादा भुसे और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सतना तालुका के ढोलबरे, निताने, बिजोत और अखतवाडे गांवों का दौरा किया. शिंदे ने ढोलबरे गांव में संवाददाताओं से कहा कि प्रभारी मंत्रियों, जिलाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना करने, पंचनामा कर फसल क्षति का आकलन करने तथा शीघ्र मुआवजा देने के निर्देश दिये गये हैं. बेमौसम बारिश से प्रभावित हर किसान को मदद मिलेगी.


'350 रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया'
मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि पहले भी हमने राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष के नियमों के तहत अनिवार्य से अधिक मुआवजा दिया है. हमने क्षति क्षेत्र की सीमा को दो हेक्टेयर से बढ़ाकर तीन हेक्टेयर कर दिया है. हमने प्याज उत्पादकों को 350 रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया. हमने केंद्र की “पीएम किसान योजना” की तरह ही किसानों को 6,000 रुपये देने का भी फैसला किया.” अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने इन गांवों में प्याज, अंगूर और अनार की खेती को हुए नुकसान का निरीक्षण किया और किसानों के साथ बातचीत की.


प्याज, अंगूर, अनार और सब्जियों की खेती प्रभावित हुई
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बारिश से हुए नुकसान से निपटने के लिए सोमवार सुबह एक सरकारी प्रस्ताव जारी करने का आदेश दिया है. उन्होंने रविवार को बताया कि तेज हवाओं और ओलावृष्टि के साथ बेमौसम बारिश से सिन्नर तालुका, नंदगांव तालुका, देवला तालुका और सतना तालुका के कई इलाके प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि इनमें से कुछ इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश हुई, जिससे प्याज, अंगूर, अनार और सब्जियों की खेती प्रभावित हुई.


निकाय अधिकारियों ने बताया कि एकलहारे, नासिक रोड, उपनगर, द्वारका और इंदिरानगर सहित नासिक शहर के कई हिस्सों में रविवार को हल्की से भारी स्तर की बारिश हुई, जिससे पेड़ों को क्षति पहुंची और कुछ स्थानों पर विज्ञापन होर्डिंग और बिजली के तार टूट गए.


ये भी पढ़ें: Mumbai: मलाड में रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव का मामला, मुंबई पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा