Maharashtra News: गृहमंत्री दिलीप वालसे और CM उद्धव ठाकरे के बीच नहीं है सब ठीक? सामने आया CMO का ये बयान
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीव वालसे पाटिल और सीएम उद्धव ठाकरे के बीच मतभेध की खबरें बीते कई दिनों से सामने आ रही हैं. इन मतभेदों की खबरों के बीच अब सीएम उद्धव ठाकरे की ओर से बयान सामने आया है
![Maharashtra News: गृहमंत्री दिलीप वालसे और CM उद्धव ठाकरे के बीच नहीं है सब ठीक? सामने आया CMO का ये बयान Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray dismisses reports of being upset with Home Minister Dilip Walse Patil Maharashtra News: गृहमंत्री दिलीप वालसे और CM उद्धव ठाकरे के बीच नहीं है सब ठीक? सामने आया CMO का ये बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/01/4c143d42032e57b8101fb0d408dd206d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीव वालसे पाटिल और सीएम उद्धव ठाकरे के बीच मतभेध की खबरें बीते कई दिनों से सामने आ रही हैं. इन मतभेदों की खबरों के बीच अब सीएम उद्धव ठाकरे की ओर से बयान सामने आया है जिसमें कहा गया है कि ये सभी बातें निराधार हैं. सीएम ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्हें दिलीप पाटिल पर पूरा विश्वास है.
सीएम की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल से खफा होने की खबरों को किया खारिज, कहा- मुझे गृह मंत्री पाटिल पर पूरा भरोसा है और वह अच्छा काम कर रहे हैं.''
बयान सामने आने से पहले ही खबरें आ रही थी कि आज सीएम उद्धव ठाकरे और गृहमंत्री दिलीव वालसे के बीच मुलाकात हो सकती है और कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की जा सकती है. हालांकि दोनों की मुलाकात को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray dismisses reports of being upset with Home Minister Dilip Walse Patil, says I have full faith in Home Minister Patil and he is doing a good job: CMO pic.twitter.com/IbLagsYT1F
— ANI (@ANI) April 1, 2022
सीएम उद्धव ठाकरे से पहले गृहमंत्री दिलीप वालसे का भी बयान सामने आया था और उन्होंने भी इन खबरों को निराधार बताया था. दिलीप वालसे पाटिल ने कहा था कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उनसे नाराज नहीं हैं, जैसा कि कुछ खबरों में दावा किया गया था. पाटिल ने कहा कि ठाकरे किसी मुद्दे पर उनसे नाराज नहीं हैं. बल्कि इसके विपरीत ठाकरे ने उन्हें फोन किया और उन्हें बधाई दी.
यह भी पढ़ें
Maharashtra News: मार्च में कोरोना से महाराष्ट्र में इतने लोगों ने गंवाई जान, यहां जानें आंकड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)