Maharashtra News: महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीव वालसे पाटिल और सीएम उद्धव ठाकरे के बीच मतभेध की खबरें बीते कई दिनों से सामने आ रही हैं. इन मतभेदों की खबरों के बीच अब सीएम उद्धव ठाकरे की ओर से बयान सामने आया है जिसमें कहा गया है कि ये सभी बातें निराधार हैं. सीएम ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्हें दिलीप पाटिल पर पूरा विश्वास है.
सीएम की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल से खफा होने की खबरों को किया खारिज, कहा- मुझे गृह मंत्री पाटिल पर पूरा भरोसा है और वह अच्छा काम कर रहे हैं.''
बयान सामने आने से पहले ही खबरें आ रही थी कि आज सीएम उद्धव ठाकरे और गृहमंत्री दिलीव वालसे के बीच मुलाकात हो सकती है और कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की जा सकती है. हालांकि दोनों की मुलाकात को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
सीएम उद्धव ठाकरे से पहले गृहमंत्री दिलीप वालसे का भी बयान सामने आया था और उन्होंने भी इन खबरों को निराधार बताया था. दिलीप वालसे पाटिल ने कहा था कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उनसे नाराज नहीं हैं, जैसा कि कुछ खबरों में दावा किया गया था. पाटिल ने कहा कि ठाकरे किसी मुद्दे पर उनसे नाराज नहीं हैं. बल्कि इसके विपरीत ठाकरे ने उन्हें फोन किया और उन्हें बधाई दी.
यह भी पढ़ें
Maharashtra News: मार्च में कोरोना से महाराष्ट्र में इतने लोगों ने गंवाई जान, यहां जानें आंकड़े