Maharashtra Crime: नवी मुंबई में दो समूहों ने एक-दूसरे पर बरसाई लाठियां, किया लोहे की रॉड से हमला
नवी मुंबई के घणसोली दो समूहों के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने मामले में दोनों समूहों के एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच जारी है.
![Maharashtra Crime: नवी मुंबई में दो समूहों ने एक-दूसरे पर बरसाई लाठियां, किया लोहे की रॉड से हमला Maharashtra Clash between two groups in Navi Mumbai one person killed police arrested two people Maharashtra Crime: नवी मुंबई में दो समूहों ने एक-दूसरे पर बरसाई लाठियां, किया लोहे की रॉड से हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/4bbabfe2e924b57e3f03fb65e5943ccc1668407499207449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra: नवी मुंबई में दो समूहों के बीच पुरानी रंजिश के चलते हुई झड़प में 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे घणसोली में हुई. कोपरखैरने थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अजय भोसले ने कहा, ‘‘दोनों समूहों के सदस्यों ने पुरानी दुश्मनी को लेकर एक-दूसरे पर लाठियों, लोहे की छड़ों और अन्य हथियारों से हमला किया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘नजीर शेख नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई और दोनों पक्षों के दो-दो लोग घायल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों समूहों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ दंगा, हत्या, हत्या के प्रयास और अन्य आरोपों में मामले दर्ज किए हैं.’’उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों समूहों के एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है.
इससे पहले मुंबई से आया था आपसी रंजिश का मामला
इससे पहले मुंबई से आपसी रंजिश का एक ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां अचानक फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया था. फायरिंग की इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई थी. जबकि तीन लोग जख्मी हुए थे. गोलीबारी की ये घटना आपसी विवाद में हुई थी. मुंबई के कांदिवली इलाके में बाइक पर सवार होकर दो युवक आए थे और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी.
पुरानी रंजिश में की थी गोलीबारी
पुलिस ने फायरिंग घटना को आपसी विवाद का मामला बताया था. पुलिस के मुताबिक आपसी पुरानी रंजिश में ये घटना हुई थी. फायरिंग की घटना में एक शख्स की मौत हुई थी. गोली चलाने वाले लोग और इस घटना में पीड़ित शख्स एक दूसरे को पहले से जानते थे. प्रारंभिक जांच में पता चला था कि आरोपियों ने ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)