Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सस्पेंस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस रेस में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस दो नाम सबसे आगे चल रहे हैं. शिंदे गुट का दावा है कि उनके चेहरे पर चुनाव लड़ा और जीता गया इसलिए उन्हें सीएम बनाना चाहिए, जबकि बीजेपी का कहना है कि हमनें ऐतिहासिक जीत दर्ज की है इसलिए मुख्यमंत्री बीजेपी का होना चाहिए. 


इस बीच अलग-अलग दलों के टिकट पर चुनाव जीतकर आए ऐसे 14 विधायक हैं जो देवेंद्र फडणवीस के बेहद करीबी माने जाते हैं. ऐसे में अगर एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस में से उन्हें एक चुनना हुआ तो वे देवेंद्र फडणवीस के साथ जा सकते हैं. आइए जानते हैं ये कौन विधायक हैं और किसके टिकट पर जीतकर आए हैं.


शिंदे गुट से बीजेपी नेता जो चुनाव लड़कर बने विधायक


संजना जाधव
मुरजी पटेल 
राजेंद्र गावित 
निलेश राणे  


एनसीपी टिकिट पर चुनाव लड़कर जीतने वाले विधायक


प्रतापराव चिखलीकर
राजकुमार बडोले
मनोज कायंदे 


बीजेपी को समर्थन देने वाले छोटे दल 


जनसुराज्य पार्टी
विनय कोरे 
अशोक माने


बीजेपी को समर्थन देनेवाले निर्दलीय विधायक


शिवाजी पाटील 
शरद सोनवणे 
रवी राणा
रत्नाकर गुट्टे


ये भी पढ़ें


महाराष्ट्र में इस दिन होगा मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान, CM पर सस्पेंस के बीच शिंदे गुट का दावा