Maharashtra News: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस खत्म होता नजर आ रहा है. शनिवार (30 नंवबर) को एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दिया. अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में अगला सीएम बीजेपी का होगा और शिवसेना-एनसीपी का डिप्टी सीएम होगा. इसके साथ ही उन्होंने सरकार गठन में देरी को लेकर भी जवाब दिया.
पुणे में अजित पवार ने कहा, "राज्य में सरकार गठन पर कार्यवाहक डीसीएम अजित पवार ने कहा, "बैठक (महायुति नेता की दिल्ली बैठक) के दौरान यह निर्णय लिया गया कि महायुति भाजपा के सीएम के साथ सरकार बनाएगी और शेष दो दलों के डीसीएम होंगे. यह पहली बार नहीं है जब देरी हुई है, अगर आपको याद हो, 1999 में सरकार गठन में एक महीने का समय लगा था."
महायुति सरकार का गठन कब?
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में नई महायुति सरकार के गठन के लिए 5 दिसंबर की शाम मुंबई के आजाद मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथग्रहण समारोह होगा. बीजेपी की प्रदेश इकाई ने शनिवार (30 नवंबर) को यह जानकारी दी. हालांकि, अभी तक यह घोषणा नहीं की गई है कि मुख्यमंत्री कौन होगा?
एकनाथ शिंदे पहले ही छोड़ चुके सीएम पद का दावा
बीजेपी सूत्रों ने बताया कि देवेंद्र फडणवीस इस शीर्ष पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. वह दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और पूर्ववर्ती एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में डिप्टी सीएम थे. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर अपना दावा पहले ही छोड़ दिया है. उन्होंने कहा था बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से लिए गए किसी भी निर्णय को वो स्वीकार करेंगे और सरकार गठन में कोई अड़चन नहीं आएगी.
सरकार गठन में देरी पर उद्धव ठाकरे ने उठाए सवाल
बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार गठन में हो रही देरी को लेकर विपक्ष की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं. शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे सवाल किया कि अगर हम लोग इस तरह से सरकार बनाने में देरी कर रहे होते तो अभी तक राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया होता.
ये भी पढ़ें:
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ी, घर पहुंची डॉक्टरों की टीम