'उपमुख्यमंत्री नहीं बनेंगे एकनाथ शिंदे', शिवसेना नेता ने बताई वजह, '...ऐसा करना सही नहीं है'
Maharashtra CM News: महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे सियासी हलचल के बीच शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. वह शायद उपमुख्यमंत्री नहीं बनना चाहेंगे.
Maharashtra CM Name: महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा जारी है. इस बीच गुरुवार (28 नवंबर) को शिवसेना के विधायक और प्रवक्ता संजय शिरसाट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज्य की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद संभवत: स्वीकार नहीं करेंगे.
हालांकि, एकनाथ शिंदे के करीबी संजय शिरसाट ने कहा, "शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. वह शायद उपमुख्यमंत्री नहीं बनना चाहेंगे. मुख्यमंत्री पद पर आसीन व्यक्ति के लिए ऐसा करना सही नहीं है. शिवसेना किसी दूसरे नेता को उपमुख्यमंत्री बनाने के लिए कहेगी."
एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना और एनसीपी की जबरदस्त जीत के बाद इस बात को लेकर संशय बना हुआ है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. शिंदे ने बुधवार को कहा था कि वह बीजेपी नेताओं के फैसले को स्वीकार करेंगे.
उन्होंने कहा कि वह सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे. उन्होंने इस बात के जरिए संकेत दिया कि वह मुख्यमंत्री पद की मांग नहीं करेंगे. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई बाधा नहीं है और "लाडला भाई" एक ऐसा टाइटल है जो उनके लिए किसी भी चीज से अधिक मायने रखता है.
शिंदे ने कहा, "मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी थी कि महायुति के मुख्यमंत्री को लेकर कोई बाधा नहीं है." शिंदे ने बैठक में कहा, "यह 'लाडला भाई' मेरे लिए किसी भी पद से बड़ा है."
बता दें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए थे, जिसमें महायुति को 233 सीटें मिली. 280 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. जबकि उनके सहयोगी दल एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 57 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं हैं.