Maharashtra CM Name: शिवसेना के लोकसभा सांसद नरेश गणपत ने गुरुवार (28 नवंबर) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर विपक्ष को घेरा. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री और ईवीएम मुद्दों पर भी अपनी बात रखी. शिवसेना सांसद नरेश गणपत ने कहा कि कुर्सी के लिए विपक्ष के दल एक साथ आए थे. उनकी विचारधारा अलग-अलग है. उद्धव ठाकरे को सोचना चाहिए था, जब उन्होंने बीजेपी से गठबंधन तोड़ डाला. कुर्सी के लिए उन्होंने हमारा गठबंधन तोड़ दिया, जो राष्ट्रीय गठबंधन था.


सांसद नरेश गणपत ने विपक्षी नेताओं की तरफ से ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर कही जा रही बात पर न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "जब वे जीत जाते हैं, तो सब सही होता है और खुशियां मनाने लगते हैं. लेकिन, जब वे हारते हैं, तो ईवीएम को दोष देते हैं. अगर ईवीएम में गड़बड़ी होती, तो राहुल गांधी या प्रियंका गांधी को चुनाव हरवा देते. ऐसे में वे कैसे चुनकर आए हैं."


EVM के आरोपों पर क्या बोले शिवसेना नेता?
उन्होंने कहा, "क्या उन सीटों पर ईवीएम का घोटाला हुआ है, इसके बारे में सोचना चाहिए. यह सब सिर्फ गुमराह करने की बातें हैं और अपने कैडर को अपने पास रखने के लिए वे ऐसी बातें कर रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर शिवसेना नेता ने कहा, "अभी चुनाव परिणाम आए सिर्फ पांच दिन हुए हैं. महायुति का ही सीएम बनेगा, दो-चार दिनों में नाम की घोषणा हो जाएगी."


नरेश गणपत ने कहा, "हमारी महायुति अभेद्य है और गठबंधन का नेता ही सीएम होगा. निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बुधवार की उनकी मुलाकात के बारे में उन्होंने बताया कि वह चुनाव में जीत दर्ज करने पर मुख्यमंत्री को बधाई देने के लिए गए थे.


बता दें महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान हुआ. बीते 23 नवंबर को इसके नतीजे आए, जिसमें सत्ताधारी महायुति को 234 सीटों पर जीत मिली. अब प्रदेश में मुख्यमंत्री बनाने को लेकर कवायद तेज है.



ये भी पढ़ें: Maharashtra CM News: क्या देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे, क्या कहती है इनकी कुंडली?