Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के दोनों उपमुख्यमंत्री, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस का हाल ही में जन्मदिन था. इस अवसर पर दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं. कार्यकर्ताओं ने अजित पवार का जन्मदिन केक काटकर मनाया. वहीं फडणवीस के बयान ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया. इस दौरान महायुति के नेता एकजुट दिखाई दिए. अब महायुति में मुख्यमंत्री पद को लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई है.
ABP माझा के अनुसार, देवेंद्र फडणवीस ने एक बयान में कहा कि अगला मुख्यमंत्री महागठबंधन से होगा और आगामी चुनाव मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. ठाणे के सांसद शिंदे नरेश म्हस्के ने भी इस बात को दोहराया, जिससे मुख्यमंत्री पद पर उनका दावा और मजबूत हुआ. हालांकि, प्रवीण दरेकर ने म्हस्के के बयान को खारिज करते हुए कहा कि नरेश म्हस्के पार्टी प्रमुख नहीं हैं.
अजित पवार के जन्मदिन के केक ने बटोरी सुर्खियां
पिछले कुछ दिनों में राज्य में हुई घटनाओं ने इस तस्वीर को और स्पष्ट कर दिया है. अजित पवार के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उनके जन्मदिन पर पांच मंजिला केक काटा गया जिसमें लिखा था, "मैं अजित आशा अनंतराव पवार को महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेता हूं". इस संदेश ने खूब सुर्खियां बटोरी.
क्या बोले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस?
इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री पद पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा, "कार्यकर्ता मुझसे पूछते हैं कि मुख्यमंत्री कौन होगा, मैं कहता हूं कि मुख्यमंत्री महायुती का होगा. इसके बाद यह मत पूछिए कि मुख्यमंत्री कौन होगा."
इस बीच, फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद पर संतुलन बनाने की कोशिश की, लेकिन शिंदे के समर्थक नरेश म्हस्के ने उनके बयानों को खारिज कर दिया. म्हस्के ने दोहराया कि अगला चुनाव मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.