Maharashtra CM Oath Ceremony: भावी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस (Amrita Fadnavis) ने मीडिया से बातचीत में गुरुवार को कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ ले रहे हैं. खुशी से ज्यादा हमारे मन में जिम्मेदारी की अनुभूति है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अमृता फडणवीस ने कहा, ''आज बहुत सुंदर दिन है. देवेंद्र जी छठी बार एमएलए बन गए हैं. तीसरी बार सीएम पद मिल रहा है. उसका आनंद है. आनंद से ज्यादा जिम्मेदारी की मन में अनुभूति है. बहुत से कार्य़ उनको महाराष्ट्र के लिए करने हैं. और हम सभी को उनका साथ देना है.''
देवेंद्र फडणवीस शाम 5.30 बजे शपथ लेंगे. उनके साथ अजित पवार और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण के लिए आजाद मैदान में मंच सजकर तैयार हो गया है. इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी समेत एनडीए शासित राज्यों के सीएम भी पहुंच रहे हैं.
पत्नी के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे सचिन तेंदुलकर
शपथ ग्रहण समारोह में राजनीति के अलावा बिजनस, फिल्म उद्योग और खेल जगत की हस्तियां भी मौजूद रहेंगी जबकि अतिथियों का आना भी शुरू हो गया है. अमृता फडणवीस भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आजाद मैदान पहुंच चुकी हैं. वहां वह अतिथियों का अभिवादन कर रही हैं. कार्यक्रम स्थल पर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर के साथ पहुंच गए हैं.
देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार सीएम बनने जा रहे हैं. नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से 2009 से विधायक निर्वाचित हो रहे हैं. इससे पहले वह नागपुर दक्षिण से दो बार के विधायक रहे हैं. ढाई साल के लिए वह डिप्टी सीएम की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Devendra Fadnavis Oath: मुकेश अंबानी, शाहरुख खान, सलमान खान, देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण में VIP गेस्ट की सीट तैयार