Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र में सीएम और दो डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण पूरा हो गया. देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सीएम तो उनके साथ अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ थी. हालांकि शपथ ग्रहण से कुछ पहले तक यह संशय बना रहा कि एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होंगे या नहीं.
महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम की 10 बड़ी बातें
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई है. महायुति में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. बीजेपी ने 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं.
- महायुति ने भले ही जीत हासिल की लेकिन सीएम के नाम की घोषणा नहीं हुई. ऐसे में सवाल शुरू हुआ कि सीएम कौन बनेगा. बीजेपी के नेता कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे थे. इस बीच शिंदे गुट के नेता बिहार के फॉर्मूले पर शिंदे को सीएम बनाने की बात करने लगे. बीजेपी के समर्थक ज्यादा सीटें जीतने के बाद फडणवीस को सीएम देखना चाहते थे. अजित पवार गुट बीजेपी के सीएम के पक्ष में था.
- बात दिल्ली तक पहुंची. अमित शाह के साथ महायुति के नेताओं की बैठक हुई. लेकिन सीएम पद का ऐलान नहीं हुआ. इस बीच शिंदे सतारा अपने पैतृक गांव चले गए.
- इस रस्साकसी के बीच बीजेपी ने शपथ ग्रहण की तारीख की घोषणा कर दी. सीएम पद पर फंसा सस्पेंस 4 दिसंबर को दूर हुआ. बीजेपी के पर्यवेक्षक महाराष्ट्र पहुंचे और विधायक दल की बैठक में फडणवीस को नेता चुना गया.
- फडणवीस के नेता चुने जाने के बाद महायुति के नेता राज्यपाल से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया. शिंदे ने राज्यपाल को चिट्ठी सौंपी.
- इसके बाद डिप्टी सीएम पद को लेकर सस्पेंस शुरू हो गया. महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकनाथ शिंदे ने सरकार में शामिल होने के सवाल पर चुप्पी साध ली थी.
- हालांकि अजित पवार ने साफ कर दिया कि वो डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.
- शिंदे को मनाने के लिए बुधवार को देवेंद्र फडणवीस ने उनसे 45 मिनट तक वर्षा बंगले पर मुलाकात की. लेकिन शिंदे ने क्या फैसला लिया ये तस्वीर साफ नहीं हो पाई.
- शिंदे गुट के नेता उदय सामंत ने शपथ ग्रहण से पहले मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि अगर शिंदे कैबिनेट का हिस्सा नहीं होते हैं तो शिवसेना को कोई भी विधायक सरकार में शामिल नहीं होगा.
- हालांकि शपथ ग्रहण से चंद घंटे पहले एकनाथ शिंदे ने फैसला किया कि वह सरकार में शामिल होंगे और डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.
ये भी पढ़ें- Mumbai News: मुंबई में एक साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार