Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस को नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है और वे आज (5 दिसंबर) राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार समेत दो उपमुख्यमंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी. अभी तक इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नए मंत्रिमंडल का हिस्सा होंगे या नहीं.


फडणवीस ने कहा कि उन्होंने शिंदे से सरकार में शामिल होने का अनुरोध किया है, जबकि शिंदे ने कहा कि बाद में मीडिया को इस बारे में जानकारी दी जाएगी. बुधवार को फडणवीस को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के तुरंत बाद सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की. 


‘फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना’
विधान भवन में आयोजित विधायक दल की बैठक में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपाणी ने घोषणा की कि फडणवीस (54) को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. बैठक में बीजेपी की केंद्रीय पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्य और केंद्र में डबल इंजन सरकार विकास को बढ़ावा देगी.


फडणवीस ने उन पर भरोसा जताने के लिए बीजेपी विधायकों को धन्यवाद दिया और कहा कि 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की भारी जीत प्रधानमंत्री मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' मंत्र के कारण हुई. विधान भवन में हुई बैठक में राज्य बीजेपी के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल ने विधायक दल के नेता के रूप में फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा.


विधायक दल की बैठक से पहले यहां हुई राज्य बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में शीर्ष पद के लिए फडणवीस के नाम को अंतिम रूप दिया गया. फडणवीस ने राजभवन में मीडिया से कहा, "मैंने कल एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उन्हें बताया कि शिवसेना और महायुति दोनों की इच्छा है कि वह इस सरकार में हमारे साथ रहें. मुझे पूरा भरोसा है कि वह हमारे साथ रहेंगे." शिंदे स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देते हुए ठाणे गए हुए थे, जिससे महायुति गठबंधन में आंतरिक कलह की अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि, वह मंगलवार को मुंबई लौट आए.


‘सरकार स्वस्थ माहौल में बन रही है’
बुधवार को राजभवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जब एक पत्रकार ने शिंदे से पूछा कि क्या वह और अजित पवार आजाद मैदान में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे तो शिंदे ने जवाब दिया, “शाम तक इंतजार करते हैं. शपथ समारोह कल है." अजित पवार ने बीच में चुटकी लेते हुए कहा, “इनका तो शाम तक पता चलेगा. मैं तो शपथ ले रहा हूं."


इस पर शिंदे ने कहा, “मुझे खुशी है कि करीब ढाई साल पहले इसी जगह पर फडणवीस ने मेरे नाम की सिफारिश की थी कि मुझे मुख्यमंत्री बनना चाहिए. अब हमने शिवसेना की ओर से फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने की सिफारिश की है. यह सरकार स्वस्थ माहौल में बन रही है. मैं देवेंद्र फडणवीस को बधाई देता हूं और उन्हें शुभकामनाएं देता हूं."


महायुति ने 230 सीटों पर किया कब्जा
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए चुनावों में बीजेपी ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 132 पर जीत हासिल की, जो राज्य में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. शिवसेना और एनसीपी और बीजेपी के महायुति गठबंधन के पास 230 सीटों के साथ बहुमत है. मंगलवार को फडणवीस ने दक्षिण मुंबई में कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आधिकारिक आवास 'वर्षा' पर उनसे मुलाकात की. दोनों के बीच पिछले हफ्ते केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली में हुई बैठक के बाद यह पहली मुलाकात थी.


‘शपथ ग्रहण में 42 हजार लोग शामिल होंगे’
बीजेपी नेता प्रसाद लाड ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में करीब 42,000 लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नौ से दस केंद्रीय मंत्री और 19 मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समारोह में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि 40,000 बीजेपी समर्थकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और विभिन्न धर्मों के नेताओं समेत 2,000 अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीवीआईपी) के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है.


एक अधिकारी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा के लिए 4,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए कम से कम 3,500 पुलिसकर्मियों और 520 अधिकारियों को तैनात किया गया है.


यह भी पढ़ें: Maharashtra Weather: महाराष्ट्र में टूटा रिकॉर्ड, 16 सालों में बुधवार को मुंबई रहा सबसे गर्म दिन, जानें अगले 4 दिनों का मौसम अपडेट