Maharashtra Politics: 'मैं मूर्खों को जवाब...', संजय राउत के बयान पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा पलटवार
Devendra Fadnavis on Sanjay Raut: उद्धव गुट के प्रवक्ता और सांसद संजय के बयान पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'वे हिंदुओं का अपमान करना बंद करें.'
Sanjay Raut Statement: शिवसेना (UBT) संजय राउत के बयान पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मेरा यह फलसफा है कि मैं मूर्खों को जवाब नहीं देता लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे हिंदुओं का अपमान करना बंद करें. आपका राम जन्मभूमि के आंदोलन में कोई योगदान नहीं है. उद्धव ठाकरे जी की सेना इस प्रकार से बातें करके करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है जोकि गलत है."
क्या बोले डिप्टी सीएम?
#WATCH | Mumbai: On Shiv Sena (UBT) Sanjay Raut's statement, Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis says, "It is my policy in life that I do not answer fools. But I want to ask them to stop insulting Hindus. You have no contribution to the Ram Janmbhoomi movement. They should… pic.twitter.com/bTv1mgDj44
— ANI (@ANI) January 16, 2024
क्या बोले थे संजय राउत?
22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी. उस मौके पर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. इस बीच राम का यह मंदिर अयोध्या में विवादित स्थल पर नहीं बल्कि वहां से चार किलोमीटर की दूरी पर बनाया गया है. इसलिए इस पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. संजय राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी की आलोचना की. बीजेपी का नारा था 'मंदिर वहीं बनाएंगे'. लेकिन आपको वहां जाकर देखना चाहिए कि मंदिर बना है या नहीं. जहां मंदिर बनाने की बात थी वहां मंदिर नहीं बना है. वहां से चार किमी दूर एक मंदिर बना हुआ है. इसे कोई भी बना सकता है. लेकिन हम उस पर चर्चा नहीं करना चाहते. वह विवादित जगह आज भी वैसी ही है. संजय राउत ने कहा कि बीजेपी को इस बारे में बात करनी चाहिए .
ये भी पढ़ें: World Economic Forum: 'यह हमारे लिए बड़ा अवसर', दावोस रवाना होने से पहले बोले महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे