Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को सरकार में शामिल करने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम उन्हें सरकार में शामिल करने में दिलचस्पी रखते हैं.


राज्य के नए-नए मुख्यमंत्री बने देवेंद्र फडनवीस ने कहा, "विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे खिलाफ लड़कर भी उन्हें अच्छे वोट मिले. उनके कई उम्मीदवारों को अच्छे वोट मिले हैं. उनके और हमारे विचार काफी हद तक मेल खाते हैं. हम निश्चित रूप से उन्हें सरकार में साथ रखने में रुचि रखते हैं."


BMC चुनाव में साथ लेने पर भी करेंगे विचार- फडणवीस
सीएम फडणवीस ने यह भी कहा, "नगर निगम चुनाव में जहां भी संभव होगा हम उनके साथ लेने के बारे में सोचेंगे. हम राज ठाकरे को सरकार के साथ रखने में सकारात्मक हैं, उनके और हमारे विचार मेल खाते हैं. लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे ने खुलकर हमारा समर्थन किया था, इससे हमें फायदा हुआ है."


इससे पहले मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और देवेन्द्र फड़णवीस की दोस्ती के किस्से देखने और सुनने को सभी को मिले हैं. देवेंद्र फडणवीस कई बार राज ठाकरे से मिलने शिवतीर्थ आ चुके हैं और राज भी देवेंद्र से लगातार मिलते नजर आए हैं. मेरी पार्टी का  जोन कही दिखता है तो वो बीजेपी के साथ दिखता है ये बयान मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पहले ही दिया है. राज ठाकरे हमारे मित्र हैं और जब से उन्होंने हिंदुत्व को स्वीकार किया है मनसे वैचारिक रूप से हमारे साथ आई हैं. देवेंद्र फडणवीस ने चुनाव के दौरान ये बयान भी भविष्य के नई समीकरण की तरफ इशारे करते हैं.


मनसे ने किया स्वागत
देवेंद्र फडनवीस द्वारा उठाए गए मुद्दे पर मनसे नेताओं की क्या राय है? हमने यह जानने के लिए मनसे के नेताओं से बात की और उन्होंने कहा कि वो इस बयान स्वागत योग्य करते है. हमारा महायुती के खिलाफ कोई रुख नहीं था, हमने हमेशा एकला चलो का नारा दिया है. अब चुनाव खत्म हो गए हैं, होंगे जो निर्णय होगा वो राज ठाकरे लेंगे.


ऐसी चर्चा है कि मनसे और बीजेपी महागठबंधन के साथ जाएंगी. लोकसभा चुनाव में एमएनएस ने बिना शर्त महायुती का समर्थन किया था. उस वक्त चर्चा थी कि मनसे महायुति के साथ आएगी. अब खबर है कि मनसे भी नगर निगम चुनाव में बीजेपी के साथ आने को लेकर सकारात्मक है. वजह ये है कि पिछली मीटिंग में भी एमएनएस नेताओं ने राज ठाकरे को बीजेपी के साथ खड़े होकर आगे की लड़ाई लड़ने की भूमिका पेश की थी.
 
राज ठाकरे बीजेपी का खिलौना- संजय राउत
बीजेपी नगर निगम चुनाव से पहले मनसे को अपने साथ ले सकती है. एमएनएस को लोकसभा में किए गए प्रदर्शन का रिटर्न गिफ्ट भी मिल सकता है. राज ठाकरे की पार्टी को बीजेपी काउंसिल की सीट दे सकती है. लेकिन उद्धन गुट के सासंद संजय राउत ने मनसे-बीजेपी गठबंधन की खबरों  की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि राज ठाकरे बीजेपी के हाथ का खिलौना हैं और बीजेपी राज ठाकरे के साथ खेलती रहती है.


हम उनके विचारों से सहमत-बावनकुले
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने देवेन्द्र फडणवीस के बयान और एमएनएस की एंट्री को हरी झंडी दे दी है. उन्होंने कहा कि उनकी और हमारी बहुत सी बातें मेल खाती हैं, एक साथ आती हैं. उन्होंने चुनाव में मोदी का पूरा समर्थन किया था. वह हमारे विचारों से सहमत हैं, हम उनके विचारों से सहमत हैं. हमारे विचार काफी समान हैं.


भविष्य में हो सकता है गठबंधन
बता दें महाराष्ट्र ने पहले भी इस तरह का ठाकरे बीजेपी गठबंधन देखा है, उस गठबंधन को चुनाव में फायदा हुआ है. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि अगर भविष्य में मनसे-बीजेपी का महागठबंधन साथ आता है तो फायदा होगा.