Mumbai News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि सत्ता संभालने के पहले 40 दिनों में उनकी सरकार ने 750 फैसले लिए. शिंदे ने तत्कालीन महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे नीत पूर्ववर्ती सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में मनमाने तरीके से आदेश जारी किए. सीएम ने दावा किया कि ठाकरे के जून के अंत में पद छोड़ने के बाद भी पिछली सरकार द्वारा कुछ आदेश जारी किए गए थे. शिंदे ने पूछा, आखिर उन फैसलों की समीक्षा क्यों नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने विपक्ष और उनके पूर्ववर्ती ठाकरे पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, हमारी सरकार ''जमीनी स्तर पर कार्य करती है.'' नवगठित सरकार द्वारा पिछली सरकार के फैसलों पर रोक लगाये जाने के आरोपों को मुख्यमंत्री ने सिरे से नकार दिया.

उप मुख्यमंत्री भी लगा चुके हैं आरोप
इससे पहले महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में 400 सरकारी आदेश जारी किए और बजटीय आवंटन से पांच गुना अधिक राशि आवंटित की थी. उप मुख्यमंत्री ने कहा था कि ये सरकारी आदेश ऐसे समय में जारी किए गए थे जब तत्कालीन सत्ताधारी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) एक विद्रोह के बाद अल्पमत में आ गया था. ये आदेश बड़े पैमाने पर विभिन्न विकास-संबंधित कार्यों के लिए धन आवंटन से जुड़े हैं. इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया था कि शिवसेना और तीन दलीय सरकार की वैधता संदेह के घेरे में थी.


Maharashtra News: महाराष्ट्र में आज लोग एक साथ गाएंगे राष्ट्रगान, जानिए किसके लिए अनिवार्य है गाना

30 जून को सीएम और डिप्टी सीएम ने शपथ
दरअसल, 21 जून को वर्तमान महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के विधायकों के एक वर्ग ने विद्रोह कर दिया था. जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने 29 जून को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. शिंदे और फडणवीस ने 30 जून को शपथ ली थी. बता दें कि 30 जून को शपथ लेने के बाद से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं.  


Maharashtra Politics: आदित्य ठाकरे का शिंदे सरकार से सवाल- इस असंवैधानिक और अवैध सरकार में असली सीएम कौन?