महाराष्ट्र में स्कूल-कॉलेज के आसपास नशे की बिक्री पर शिंदे सरकार सख्त, मुख्यमंत्री ने दिए ये आदेश
Maharashtra News: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने नशे के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा, स्कूल-कॉलेज के आसपास जहां भी ड्रग्स की बिक्री होती है उसपर कार्रवाई होगी.
![महाराष्ट्र में स्कूल-कॉलेज के आसपास नशे की बिक्री पर शिंदे सरकार सख्त, मुख्यमंत्री ने दिए ये आदेश Maharashtra CM Eknath Shinde Action Against Drugs near hotels schools and colleges महाराष्ट्र में स्कूल-कॉलेज के आसपास नशे की बिक्री पर शिंदे सरकार सख्त, मुख्यमंत्री ने दिए ये आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/29/dd7553613ca1076a2f737461ccd5853b1719647664345359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Drugs News: महाराष्ट्र में स्कूल-कॉलेज के पास नशे की बिक्री पर शिंदे सरकार ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इस बीच सीएम शिंदे ने कहा, "राज्य में जहां-जहां ड्रग्स की बिक्री होती है. स्कूल, कॉलेज के आसपास जितनी भी दुकान, होटल और टपरी हैं जहां ड्रग्स की बिक्री होती है, उन्हें उखाड़ फेंकने का काम शुरू है."
सीएम एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि, "कितना भी बड़ा ड्रग्स सप्लायर क्यों न हो उनको जेल में डालने का काम ये सरकार करेगी."
#WATCH महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "राज्य में जहां-जहां ड्रग्स की बिक्री होती है। स्कूल, कॉलेज के आसपास जितनी भी दुकान, होटल और टपरी हैं जहां ड्रग्स की बिक्री होती है, उन्हें उखाड़ फेंकने का काम शुरू है। कितना भी बड़ा ड्रग्स सप्लायर क्यों न हो उनको जेल में डालने का… pic.twitter.com/gIIQVK64EA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2024
पुणे में ड्रग्स परोसने के आरोप में बार सील
कुछ दिन पहले नाबालिगों को नशीले पदार्थ परोसने को लेकर पुणे पुलिस ने शहर के एक पॉश बार पर छापामार कार्रवाई कर उसे सील कर दिया. वहीं ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई.
पुणे पुलिस की टीमों ने बीते रविवार को पॉश फर्ग्युसन कॉलेज रोड स्थित लिक्विड लीजर लाउंज (एल 3) पर छापामार कार्रवाई की. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ नाबालिग लड़कों को रेस्तरां के शौचालय में ड्रग्स लेते हुए देखा जा सकता है.
वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में पार्टी की झलक भी देखी जा सकती है. हंगामे के बाद पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने जांच के आदेश दिए. एक टीम ने बीती रात एल 3 की गहन तलाशी ली, जिसके बाद इसे सील कर दिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि जानकारी के अनुसार यह बार 1.30 बजे सामने का प्रवेश द्वार बंद कर देता था, लेकिन पीछे के दरवाजे से लोगों को अंदर आने की अनुमति देता था, जिसकी वीडियो लीक होने के बाद यह खुलासा हुआ.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)