Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मुंबई के जेजे अस्पताल में कला निर्देशक नितिन देसाई को अंतिम श्रद्धांजलि दी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सीएम शिंदे और अजित पवार एकसाथ नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के अलावा फिल्म उद्योग की हस्तियों ने देसाई की मौत पर सदमा और दुख व्यक्त किया है.


क्या बोले एकनाथ शिंदे और शरद पवार?
शिंदे ने एक ट्वीट में कहा कि कला निर्देशक की मौत चौंकाने वाली और दुर्भाग्यपूर्ण है. सीएम ने कहा, "मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से और फिल्म उद्योग के लिए यह बहुत दर्दनाक दिन है." शिंदे ने सीएम के राजनीतिक क्षेत्र ठाणे शहर में तेम्भी नाका नवरात्रि उत्सव के साथ देसाई के जुड़ाव को याद किया और कहा कि वह हर साल जो कुछ भी बनाते हैं उसके लिए हमेशा उत्साह रहता है. शरद पवार ने कहा कि देसाई के निधन से राज्य ने नवप्रवर्तन की प्रवृत्ति और कड़ी मेहनत करने की इच्छा रखने वाला एक महान मराठी उद्यमी खो दिया है.






देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान
प्रसिद्ध कला निर्देशक नितिन देसाई के मृत पाए जाने के एक दिन बाद, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि एक निजी ऋण देने वाली कंपनी की भूमिका की जांच की जाएगी. जिसने देसाई को ऋण दिया था. यह जांच की जाएगी कि क्या उनसे उच्च ब्याज लिया गया था. देसाई बुधवार को मुंबई के पास कर्जत में अपने एनडी स्टूडियो में मृत पाए गए थे. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भुगतान न करने और ब्याज दर के कारण, 185 करोड़ रुपये का ऋण 254 रुपये हो गया था. पिछले सप्ताह दिवालियापन अदालत में दायर एक दिवाला याचिका के अनुसार, देसाई की कंपनी ने अपने वित्तीय ऋणदाता को 252 करोड़ रुपये का ऋण नहीं चुकाया था.


ये भी पढ़ें: Thane Viral Video: महाराष्ट्र के ठाणे में NCC ट्रेनिंग के नाम पर छात्रों की बेरहमी से पिटाई, देखें घटना का वायरल वीडियो