Maharashtra Politics: दिल्ली पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, गृह मंत्री अमित शाह के साथ अहम बैठक
Maharashtra News: पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल देखने को मिल रही है. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं. दोनों नेताओं की ये बैठक नार्थ ब्लॉक स्तिथ गृह मंत्रालय में हो रही है. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान चीनी उद्योग, राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति में कई हलचल देखने को मिली है.
महाराष्ट्र में शिंदे की सरकार बनने के बाद से एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस लगातार दिल्ली आते रहे हैं. आज भी दोनों दिल्ली दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ अहम बैठक कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है.
दरअसल शिंदे सरकार में 20 मंत्रियों ने जुलाई के महीने में मंत्रीपद की शपथ ली थी. इसके बाद पहले मंत्रिमंडल विस्तार की चचार्एं कई दिनों से चल रहीं है. वहीं दूसरी तरफ चीनी उद्योग सहित हाल ही में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने केंद्र से कार्यमुक्त होने की बात कही है. इसको लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है.
वहीं दूसरी ओर पिछले कुछ समय से अपने बयानों को लेकर विवादों को लेकर घिरे रहे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने पद से मुक्त होने की इच्छा जताई है. इसको लेकर उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भगत सिंह कोश्यारी ने खुद इसकी जानकारी दी. वहीं राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के इस फैसले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यदि वे चाहें को आगे पांच सालों तक महाराष्ट्र के गवर्नर बने रह सकते हैं, कोई उनसे इस्तीफा देने को नहीं कहेगा.
इसे भी पढ़ें: