महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का जलगांव दौरा आखिरकार रद्द कर दिया गया है. वहीं इस महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योग गुरु रामदेव बाबा के शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के सरकारी विमान में तकनीकी खराबी के कारण यह दौरा रद्द किया गया है. एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस को जलगांव में महाकुंभ के समापन कार्यक्रम में शामिल होना था. लेकिन अब वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल होंगे.


अखिल भारतीय हिन्दू गोरबंजारा एवं लबाना नायकड़ा समाज की ओर से जलगांव जिले में महाकुंभ का आयोजन किया गया है. इस महाकुंभ के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और संजय राठौड़ को सरकारी विमान से जलगांव के लिए रवाना होना था


. लेकिन विमान में तकनीकी खराबी आ गई. जलगांव में कार्यक्रम महत्वपूर्ण है. मुंबई से जलगांव की दूरी लंबी होने के कारण वे सड़क मार्ग से जाने पर भी कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाएंगे. इसलिए जल्द से जल्द विमान में आई खराबी को दूर करने के प्रयास शुरू कर दिए गए लेकिन आधे घंटे बाद भी फाल्ट ठीक नहीं हुआ तो उन्होंने जलगांव का दौरा रद्द करने का फैसला किया. 


बंजारा समुदाय की ओर से जलगांव में महाकुंभ का आयोजन


देश भर के संतों के मार्गदर्शन में बंजारा समाज बंधु एक हों, युवा नशे से दूर रहें और बंजारा समाज धर्मांतरण से बचे, अखिल भारतीय हिन्दू गोरबंजारा एवं लबाना नायकड़ा समाज की ओर से गोदरी में महाकुंभ का आयोजन किया गया है. जामनेर तालुका में पिछले पांच दिनों से इस महाकुंभ का समापन आज होगा. इस महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, योग गुरु रामदेव बाबा के शामिल होंगे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और संजय राठौड़ के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद थी. लेकिन अब जलगांव दौरा रद्द होने से वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल होंगे.


एक महीने में दूसरी बार है किसी सरकारी विमान में खराबी आई 


खास बात यह है कि इस महीने में यह दूसरी बार है जब मुख्यमंत्री के सरकारी विमान में खराबी आई है. इससे पहले 5 जनवरी को इस विमान में खराबी आ गई थी. एकनाथ शिंदे और फडणवीस को औरंगाबाद और पुणे का दौरा करना था. लेकिन उसी दौरान विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण शिंदे और फडणवीस दोनों को एयरपोर्ट के वीआईपी वेटिंग रूम में इंतजार करना पड़ा.


विमान में तकनीकी खराबी के चलते दोनों को आधे घंटे से ज्यादा इंतजार करना पड़ा. हालांकि, मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद दौरे को रद्द करने का फैसला किया क्योंकि विमान की मरम्मत नहीं की जा सकती थी और मरम्मत में समय लगेगा. उसके बाद मुख्यमंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र यानी ठाणे के लिए रवाना हो गए, जबकि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कार से पुणे गए.


इसे भी पढ़ें:


BMC Budget: बृहन्मुंबई महानगरपालिका 2 फरवरी को पेश करेगी बजट, इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य पर होगा विशेष ध्यान, बड़े एलानों के आसार