Maharashtra MLA Dance: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शीर्ष पद के लिए उनके नाम की घोषणा के बाद गोवा में उनके गुट के विधायकों के एक समूह द्वारा डांस किये जाने पर नाराजगी जताई है. शिवसेना के बागी विधायक शिंदे के महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बनने की जानकारी मिलने के बाद गोवा के एक होटल की लॉबी में नाचने लगे थे.


शिंदे ने विधायकों से आपत्ति जताई
बागी विधायकों का मराठी गानों पर नाचते हुए एक वीडियो वायरल हो गया. शिंदे ने जहां मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. मुंबई में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के बाद शिंदे शुक्रवार तड़के यहां के निकट डोना पाउला स्थित होटल में लौट आए. होटल वापस लौटने पर शिंदे ने विधायकों द्वारा डांस किये जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की और इस पर आपत्ति जताई.


Maharashtra Politics: 'मेरी बात सही साबित हुई', शिंदे के सीएम बनने के पहली बार मीडिया के सामने आए उद्धव ठाकरे


डांस करना एक गलती थी- केसरकर
एकनाथ शिंदे खेमे के प्रवक्ता और शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने पत्रकारों से कहा, "बड़े दिल से, हम स्वीकार करते हैं कि इस तरह से डांस करना एक गलती थी. यह उन विधायकों के लिए अच्छा नहीं लगता, जो लोगों द्वारा चुने गए हैं और जिनका लक्ष्य महाराष्ट्र की बेहतरी के लिए काम करना है."


भविष्य में ऐसी चीजें न हों..
उन्होंने कहा कि होटल में विधायकों को संबोधित करने के दौरान शिंदे ने उनके डांस पर कड़ी आपत्ति जतायी और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि भविष्य में ऐसी चीजें न हों. केसरकर ने कहा, "ऐसी गलतियां खुशी के पलों में होती हैं, लेकिन आदर्श रूप में ऐसा नहीं होना चाहिए." उन्होंने कहा कि बागी विधायकों ने महाराष्ट्र की बेहतरी के लिए बीजेपी से हाथ मिलाया है.


Mumbai News: तारीख पर तारीख! सिर्फ 350 रुपये के घूस मामले में 24 साल बाद बरी हुआ पुलिसकर्मी