Chhatrapati Sambhajinagar: छत्रपति संभाजीनगर वैजापुर के पास समृद्धि हाईवे पर आधी रात को एक टेंपो और ट्रैवल बस के बीच टक्कर हो गई है. इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने इस हादसे में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है और प्रशासन को घायलों को सरकारी खर्च पर उचित इलाज कराने का निर्देश दिया है.


आधी रात को जांबरगांव टोल बूथ के पास एक टेम्पो के ट्रक से टकरा जाने से 12 लोगों की मौत हो गई है. 15 लोग घायल हो गये. ये सभी यात्री नासिक इलाके के थे. मुख्यमंत्री कार्यालय से जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री ने इस बात की जानकारी ली है कि दुर्घटना होते ही तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था और उन्होंने दुर्घटना के कारणों की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. 


प्रधानमंत्री मोदी ने भी की आर्थिक मदद की घोषणा 
छत्रपति संभाजीनगर हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुःख जताया है. पीएम मोदी ने कहा, दुर्घटना की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है और मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. पीएम मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की है. उन्होंने यह भी कहा कि मृतकों के वारिसों को प्रधानमंत्री कोष से 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये दिये जायेंगे.


डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जताई संवेदना
देवेंद्र फडणवीस ने X पर लिखा, "छत्रपति संभाजी नगर के पास एक निजी वाहन और ट्रक की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई. मैं संवेदना व्यक्त करता हूं. 20 घायलों में से 14 को वैली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कलेक्टर और अन्य अधिकारी स्वयं वहां पहुंच गए हैं. 6 घायलों का वैजापुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि घायलों को जल्द राहत मिले. मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने और घायलों का सरकारी खर्च पर इलाज कराने के निर्देश दिए गए हैं. 


ये भी पढ़ें: Maharashtra Accident News: महाराष्ट्र के समृद्धि हाईवे हादसे पर संजय राउत की प्रतिक्रिया, कहा- 'अब तक लगभग 1 हजार लोग...'