महाराष्ट्र की नासिक सीट पर बन गई बात, एकनाथ शिंदे की पार्टी ने इस नेता को बनाया उम्मीदवार
Shiv Sena Nashik Candidates: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना की तरफ से नासिक सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. शिवसेना ने हेमंत गोडसे को नासिक सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
Hemant Godse: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नासिक निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना के आधिकारिक उम्मीदवार का एलान कर दिया है. सीएम शिंदे ने इस सीट से हेमंत गोडसे को टिकट दिया है.
हेमंत गोडसे का मुकाबला शिवसेना उद्धव गुट के उम्मीदवार राजाभाऊ वाजे के साथ होगा. नासिक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पांचवे चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे. मतगणना और परिणाम की घोषणा 4 जून को होगी.
2019 के लोकसभा चुनाव में, शिवसेना के गोडसे हेमंत तुकाराम 563599 वोटों के साथ विजेता रहे थे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के समीर मगन भुजबल 271395 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. जीत का अंतर 292204 वोट था.
कौन हैं हेमंत गोडसे?
हेमंत तुकाराम गोडसे का जन्म 3 अगस्त 1970 को हुआ था. गोडसे भारत की 17वीं लोकसभा के सदस्य हैं. वे महाराष्ट्र के नासिक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और शिवसेना के सदस्य हैं. वे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सदस्य थे और 2009 के चुनावों में उन्होंने इसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन एनसीपी के समीर भुजबल से 24,000 वोटों से हार गए थे.
उन्होंने एनसीपी के कद्दावर नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल को 1,87,336 वोटों से हराया था, जिन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा था, जबकि भुजबल को 3,07,3991 वोट मिले थे. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में फिर से समीर भुजबल को 3 लाख वोटों से हराया.
यहां बता दें, पिछले कई दिनों से महायुति में नासिक सीट को लेकर चर्चा जारी थी कि इस सीट पर कौन उम्मीदवार उतारेगा. अब सीएम शिंदे ने इस सीट से अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है. इस सीट से भी अब सेना बनाम सेना के बीच ही मुकाबला होगा. उद्धव गुट ने नासिक सीट से राजाभाऊ वाजे को टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे का BJP पर हमला, 'जनसंघ ने कभी भी...', PM मोदी की भटकती आत्मा वाले तंज पर भी पलटवार