CWG 2022: सिल्वर मेडलिस्ट संकेत सरगर को महाराष्ट्र सरकार का बड़ा तोहफा, इनाम में मिलेंगे 30 लाख रुपये
CWG 2022: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने मेंस 55 किलो भारोत्तोलन स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है. इसके बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने 30 लाख रुपये इनाम की घोषणा की है.
CWG 2022: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारोत्तोलक संकेत सरगर के लिये 30 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार सरगर को 30 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा जबकि उनके ट्रेनर को सात लाख रूपये पुरस्कार दिया जायेगा. संकेत सरगर ने शनिवार को बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए पहला पदक जीता. संकेत स्वर्ण पदक जीतने की तरफ थे लेकिन उनके कंधे में असामयिक चोट लग गई और फिर उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की मेंस 55 किलो भारोत्तोलन स्पर्धा में संकेत ने कुल 248 किलोग्राम वजन उठाया जिसमें क्लीन एंड जर्क में 113 किलोग्राम और 135 स्नैच रहा. इस दौरान वह महज एक किलोग्राम से गोल्ड मेडल से चूक गए. इस स्पर्धा में मलेशिया के बिन कसदन मोहम्मद अनीक ने सीडब्ल्यूजी 2022 में पुरुषों की 55 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
संकेत ने सिल्वर मेडल जीतने के बाद कहा, मैं अपना पदक भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित करता हूं, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर दिये. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेडल जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है, लेकिन थोड़ा नाराज भी हूं क्योंकि मुझे गोल्ड मेडल जीतना था. वहीं संकेत ने कहा कि अभी मेरा लक्ष्य हाथ की चोट से उबरना है, उसके बाद मैं अपना अगला टारगेट बनाऊंगा.
Maharashtra: संजय राउत पर ED की कार्रवाई से गरमाई सियासत, सीएम शिंदे ने मामले पर दी पहली प्रतिक्रिया
पिता न चलाएं पान की दुकान
सिल्वर मेडल जीतने के बाद संकेत ने कहा कि ‘कई एथलीट हैं, जिनकी जिंदगी पदक जीतने के बाद बदल गई. सरकार ने अब तक काफी मदद की है. मैं अब अपने माता-पिता की मदद करना चाहता हूं. मैं नहीं चाहता कि पिता पान की दुकान चलाएं.
Mumbai: स्टॉक के नाम पर नेरोलैक पेंट के पूर्व एमडी से ₹59 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला