CM Eknath Shinde: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे टीम इंडिया की जीत से गदगद हैं और इसी खुशी में उन्होंनेने टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम पर पैसों की बारिश कर दी है. उन्होंने टीम को 11 करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है. विश्व विजेता टीम में चार खिलाड़ी मुंबई के भी हैं.
इससे पहले आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में रोहित शर्मा और भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम के तीन अन्य सदस्यों को सम्मानित किया. सीएम शिंदे ने अपने आवास पर कैप्टन रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे का सम्मान किया. साथ ही खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की.
वहीं खिलाड़ियों के स्वागत के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि गुरुवार को मैंने भारतीय टीम का वेलकम किया था और आज रोहित शर्मा यहां आए, मैं इसके लिए उनको धन्यवाद देता हूं. सीएम शिंदे ने कहा हमें फख्र है कि वह मुंबई के कई खिलाड़ी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के हिस्सा हैं. उन्होंने आगे कहा कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी वह डाउन टू अर्थ हैं और मैं अपने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करता हूं.
साथ ही आज महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य और कप्तान रोहित शर्मा समेत चार खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. विधानसभा परिसर में रेड कारपेट के दोनों तरफ तिरंगा लगाकर ढोल ताशे के बीच टीम का वेलकम किया गया. इसके साथ ही महाराष्ट्र की पारंपरिक नृत्य के बीच गुलाब के फूलों से पुष्पवर्षा कर विधानसभा परिसर में स्वागत हुआ.
ये भी पढ़ें