Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में कई दिनों से चर्चा थी कि कुछ विधायक और सांसद शिंदे गुट में शामिल होने वाले हैं. अब खुद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. सोमवार को ठाणे के टेम्बी नाका (Tembi Naka) में देवी दुर्गा की मूर्ति का स्वागत करने के लिए नवरात्रि (Navratri) जुलूस में शामिल होने के लिए सीएम एकनाथ शिंदे पहुंचे. इस दौरान सीएम शिंदे से इस चर्चा पर एक सवाल पूछा गया जिसमें कहा जा रहा है कि पांच विधायक और सांसद उनके गुट में शामिल होने के लिए तैयार हैं.
इस सवाल पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि कोई विधायक या सांसद उनके गुट में शामिल हो रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि कई नेता संपर्क में हैं. सीएम शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कई लोग संपर्क में हैं, लेकिन मुझे अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि कोई हमारे साथ जुड़ रहा है. सीएम शिंदे और उनके गुट के कई नेताओं ने नवरात्रि जुलूस में हिस्सा लिया. बता दें कि टेम्बी नाका नवरात्र उत्सव मंडल की शुरुआत सीएम एकनाथ शिंदे के गुरु आनंद दिघे ने की थी. वहीं इस मौके पर नवी मुंबई से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के पूर्व पार्षद रमेश शिंदे भी शिंदे गुट में शामिल हो गए.
सीएम शिंदे ने अनंत अंबानी से देर रात की मुलाकात
बता दें कि शनिवार देर रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने मुलाकात की थी. करीब एक घंटे तक चली मुलाकात को लेकर अभी पता नहीं चला है कि आखिर इन दोनों के बीच क्या बात हुई. अंबानी परिवार के साथ सीएम शिंदे की एक महीने में यह दूसरी मुलाकात थी. इससे पहले सीएम एकनाथ शिंदे गणेश उत्सव के दौरान 1 सितंबर को अंबानी परिवार से मिलने उनके निवास एंटालिया गए थे.