Maharashtra Politics: स्पीकर के चुनाव से पहले गोवा से मुंबई पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, ताज होटल में विधायकों का डेरा
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे अपने विधायकों के साथ गोवा से मुबंई पहुंच गए हैं, 3 जुलाई को स्पीकर पद के लिए चुनाव होना है.
Eknath Shinde Reached Mumbai: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने विधायकों के गुट के साथ गोवा से मुंबई पहुंच गए. ये विधायक असम से लौटने के बाद गोवा में डेरा डाले हुए थे, यह विधायक शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे द्वारा शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए पार्टी से निष्कासित करने के बाद आए हैं. महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर के लिए 3 जुलाई को चुनाव होना है और इससे पहले ये विधायक मुंबई पहुंच गए हैं. बीजेपी ने स्पीकर पद के लिए राहुल नार्वेकर का नामांकन कराया है तो वहीं शिवसेना ने अपनी और से विधायक राजन साल्वी को मैदान में उतारा है. मुंबई में यह विधायक ताज होटल में रुके हुए हैं. इसके बाद ये विधायक प्रेसिडेंट होटल जाएंगे. इसी होटल में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र की बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी मौजूद हैं.
शिवसेना नेता और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने एक संबोधन में कहा था कि अगर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2.5 साल के लिए शिवसेना के नेता को सीएम बनाने के पहले समझौते पर अड़े होते तो एमवीए गठबंधन नहीं होता और एक बीजेपी नेता आज मुख्यमंत्री होता. कल जो हुआ उसके बारे में, मैंने अमित शाह से पहले भी कहा था कि शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के दौरान 2.5 साल के लिए शिवसेना का सीएम होना चाहिए, अगर उन्होंने ऐसा पहले किया होता तो आज महा विकास अघाड़ी नहीं होता.
Mumbai News: पर्यावरण प्रेमियों ने आरे वन क्षेत्र को बचाने के लिए प्रदर्शन का किया आह्वान, ये है वजह
सीएम शिंदे को सोमवार को विधानसभा में साबित करना होगा बहुमत
वहीं गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले एकनाथ शिंदे को सोमवार को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा. महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र 3 और 4 जुलाई को होगा. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम शिंदे से सदन में बहुमत साबित करने को कहा है. बता दें कि 20 जून को उद्धव ठाकरे उस समय हैरान रह गए थे जब उन्हें पता चला कि एकनाथ शिंदे 11 विधायकों के साथ बीजेपी शासित गुजरात में हैं.
Maharashtra में एकनाथ शिंदे के सीएम बनने की संजय राउत ने बताई वजह, देवेंद्र फडणवीस की ली चुटकी