Badlapur Protest: महाराष्ट्र के ठाणे के एक स्कूल की दो बच्चियों के कथित यौन शोषण के खिलाफ लोगों ने बदलापुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को करीब 10 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन को लेकर अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्षी दलों पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन पॉलिटिकली मोटिवेटेड था.


उन्होंने कहा, ''यह जो लोग बदलापुर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे थे वह बदलापुर के नहीं थे, दूसरी जगह से लोग गाड़ियों में भरकर वहां ले गए थे. प्रदर्शनकारियों की जो मांग थी उन सारी मांगों को पूरी करने के बाद भी वह वहां से नहीं हट रहे थे, इसका अर्थ यही है कि उन्हें सरकार को बदनाम करना था.''


देवेंद्र फडणवीस का निशाना


महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी के नात देवेंद्र फडणवीस ने भी मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर घटना को लेकर राजनीति करने के आरोप लगाए थे.


उन्होंने कहा, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष ऐसी घटनाओं से राजनीतिक लाभ लेना चाहता है. विपक्ष में किसी भी प्रकार की सहानुभूति नहीं है. विपक्ष की राजनीति सामने आ रही है. ठाकरे को एक राजनेता की तरह व्यवहार करना चाहिए और इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए.''



यौन शोषण के मामले में क्या कार्रवाई हुई?
स्कूल के एक कर्मचारी को 17 अगस्त को किंडरगार्टन की तीन और चार साल की दो छात्राओं के साथ कथित तौर पर यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आज ही कोर्ट ने आरोपी अक्षय शिंदे को 24 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया.


शिकायत के अनुसार, उसने स्कूल के शौचालय में लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार किया. स्कूल प्रबंधन ने इस घटना के लिए प्रधानाध्यापक, एक शिक्षिका और एक महिला कर्मी को निलंबित कर दिया है.


महाराष्ट्र में पूर्व जिला परिषद सदस्य मंगलदास बांदल को ED से किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?