Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे आज नासिक दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का हेलीकॉप्टर आज जब शहर के नीलगिरी हेलीपैड पर उतरा तो पुलिस ने स्वत: ही उनके दोनों बैगों की जांच की है. इस बैग में कपड़े, दवाइयां और जरूरी सामान के अलावा कुछ नहीं मिला है.


संजय राउत ने लगाए थे ये आरोप
कुछ दिन पहले शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एक हेलीकॉप्टर में नकदी से भरे बैग नासिक ले गए हैं. शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने इस दावे को खारिज कर दिया है.






हालांकि, शिवसेना विधायक और प्रवक्ता संजय शिरसाट ने इस दावे को खारिज कर दिया और पूछा कि क्या उन्हें यह खुलासा करना चाहिए कि नकदी से भरे कितने बैग मातोश्री-उद्धव ठाकरे के निवास स्थान पर पहुंचाए गए थे.


संजय राउत ने 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें शिंदे हेलीकॉप्टर से उतर रहे हैं और उनके आसपास कुछ लोग बड़े बैग ले जा रहे हैं. राउत ने कहा, "अगर वे लोगों के समर्थन का दावा करते हैं, तो उन्हें मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे की आवश्यकता क्यों है."


नासिक में लोकसभा का चुनाव पांचवे चरण में 20 मई को होगा. इस सीट से एकनाथ शिंदे ने शिवसेना की तरफ से हेमंत तुकाराम गोडसे को उम्मीदवार बनाया है. गोडसे का मुकाबला उद्धव गुट के प्रत्याशी राजाभाऊ वाजे से है. बता दें महाराष्ट्र में पांच चरणों में चुनाव होंगे और वोट की गिनती 4 जून को होगी.


मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज नासिक में रोड शो करेंगे. सीएम शिंदे गोडसे के प्रचार के लिए रोड शो करेंगे. सीएम शिंदे का रोड शो अशोक स्तंभ से शुरू होगा और गंगापुर रोड, जेहान सर्कल, एबीबी सर्कल होते हुए ठक्कर डोम पर समाप्त होगा.


ये भी पढ़ें: पीयूष गोयल ने विपक्ष की ओर से 'बाहरी' कहे जाने पर दिया जवाब, 'वे असहाय हैं और...', लगाए ये आरोप