(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने गोली लगने के बाद गोविंदा को किया फोन, डॉक्टर्स को दिए ये निर्देश
Govinda Shot: शिवसेना नेता और एक्टर गोविंदा को पैर में दुर्घटनावश गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने उन्हें फोन किया है.
Govinda News: शिवसेना नेता और एक्टर गोविंदा (Govinda) को मंगलवार को दुर्घटनावश गोली लग गई थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस घटना पर सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने गोविंदा को फोन कर उनका हालचाल लिया. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस पर बयान जारी किया गया है.
सीएमओ के बयान के मुताबिक,''महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने फोन पर एक्टर गोविंदा से बातचीत की और उनका हालचाल लिया. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. सीएम अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया है कि वे गोविंदा को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएं और वह जल्द स्वस्थ हो सकें, ऐसा सुनिश्चित करें.''
ऑपरेशन कर निकाली गई गोली
इस घटना के बाद गोविंदा की सर्जरी की गई. वह फिलहाल अस्पताल के आईसीयू वार्ड में हैं. गोविंदा ने वॉइस नोट के जरिए अपनी सेहत को लेकर जानकारी दी है. गोविंदा ने एबीपी न्यूज को भेजे संदेश में कहा, ''माता-पिता और गुरु की कृपा से गोली निकाल दी गई. यहां के डॉक्टर्स का आभार जताता हूं. सभी की प्रार्थनाओं के लिए उनका आभार.''
गोविंदा को उनके ही बंदूक से दुर्घटनावश पैर में गोली लग गई थी. गोविंदा ने अपने भाई को फोन कर इसकी जानकारी दी थी, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया. उन्हें क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्तीय कराया गया. ऑपरेशन के बाद गोविंदा की सेहत में सुधार हो रहा है. गोविंदा के भाई ने कहा कि शुक्र है कि यह उतनी गंभीर घटना नहीं थी.
बेटी टीना ने दी यह जानकारी
जिस वक्त यह घटना हुई गोविंदा की पत्नी सुनीता घर पर नहीं थीं. जानकारी मिलने पर वह मुंबई के लिए रवाना हुईं. गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने पिता की सेहत को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि पापा की तबीयत पहले से ठीक है. ऑपरेशन सफल रहा. टीना ने बताया कि पिता अभी आईसीयू में ही रहेंगे और 24 घंटे के बाद डॉक्टर बताएंगे कि उन्हें आगे किस वार्ड में रखना है.
ये भी पढ़ें- Pune Crime: बारामती में कॉलेज में छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, सुप्रिया सुले बोलीं- 'यहां ऐसी स्थिति है जहां...'