महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिंदे बदल सकते हैं शिवसेना उम्मीदवारों के नाम, इनका कटेगा पत्ता?
Shiv Sena Candidates List: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ी सियासी हलचल देखी जा रही है. कहा जा रहा है कि सीएम एकनाथ शिंदे अपने उम्मीदवारों के नाम बदल सकते हैं. ऐसे में अब देखना होगा की किसका पत्ता कटेगा.
Eknath Shinde Announcement: महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने ऐलान किए हुए उम्मीदवार के नाम बदल सकते हैं. सूत्रों ने बताया की हेमंत पाटील, धैर्यशील माने का पत्ता काटा जा रहा है. मुख्यमंत्री शिंदें ने 28 मार्च के दिन अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इससे पहले एकनाथ शिंदे ने अपने 8 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. इन 8 सीटों में से 7 उम्मीदवारों को फिर से मौका दिया दिया गया था.
सर्वे के चलते सांसद धैर्यशील माने और हेमंत पाटील का पत्ता काटा जा रहा है. धैर्यशील की जगह उनकी मां निवेदित माने और हेमंत पाटील की पत्नी राजश्री पाटील को भावना गवली के चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ाने की तैयारी की जा रही है. भावना गवली 25 साल से, यानी पाच टर्म तक सासंद रह चुकी हैं. दबंग लेडी के नाम से यह महाराष्ट्र में पहचानी जाती हैं. शिंदे के साथ कुल 13 सांसद बागी बनकर आए थे.
उनमें से भावना गवली, हेमंत पाटील, धैर्यशील माने, हेमंत गोडसे, कृपाल तुमाने जैसे नेताओं का तिकट काटा गया है, गजनान किर्तीकर ने चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है. यानी 13 में से 5 लोगों का टिकट काटा गया है. यह 5 नेता एकनाथ शिदे पर नाराज हैं.
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने कल 1 अप्रैल को विश्वास जताया था कि वह राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से कम से कम 16 पर चुनाव लड़ेगी, जबकि उत्तरी महाराष्ट्र में महत्वपूर्ण नासिक लोकसभा सीट पर सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के बीच खींचतान जारी है. नासिक के मौजूदा सांसद हेमंत गोडसे हैं जो शिंदे सेना से हैं. पार्टी ने दावा किया है कि नासिक सीट उसके कोटे की है.
हालांकि, अजित पवार के नेतृत्व वाला एनसीपी गुट आक्रामक रूप से वरिष्ठ मंत्री छगन भुजबल की उम्मीदवारी पर जोर दे रहा है, जो वर्तमान में नासिक के येओला से विधायक हैं. पिछले हफ्ते शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने अपने आठ उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: 'बैलेट पेपर से हो चुनाव, BJP दिखाए हिम्मत', सांसद संजय राउत बोले- 'EVM को हम लोकतंत्र...'