'जनता मेरी सरकार का समर्थन करेगी क्योंकि...', विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिंदे का बड़ा दावा
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले सीएम शिंदे ने दावा किया है कि वो चुनाव में जीत दर्ज करेंगे.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन (महायुति) अपने विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं के कारण आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगा.
सीएम एकनाथ शिंदे ने किया बड़ा दावा
शिंदे ने शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे की ठाणे इकाई के कई कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि पिछले दो वर्षों में शिवसेना, बीजेपी और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की गति को तेज किया है.
शिंदे ने कहा, “जनता मेरी सरकार का समर्थन करेगी क्योंकि वे महाविकास अघाड़ी (एमवीए) और महायुति सरकार के प्रदर्शन का आकलन करेगी. लोग उन लोगों को वोट देते हैं, जो काम करते हैं न कि उन लोगों को जो घर पर बैठे रहते हैं.” उन्होंने कहा कि सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए बजटीय प्रावधान किए हैं.
क्या बोले सीएम एकनाथ शिंदे?
शिंदे ने कहा कि वित्तीय बोझ (योजनाओं के कारण) की आलोचना करने वाले लोग इस तरह के काम को पचा नहीं पा रहे हैं और उन्हें चुनावी हार का आभास हो गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अपनी बहनों से यह कहना चाहता हूं कि उन्हें इस योजना का विरोध करने वाले सौतेले भाइयों से सावधान रहना चाहिए. शिंदे ने कहा कि इन योजनाओं के लाभार्थी, विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे.
उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि लोग हम पर भरोसा करेंगे क्योंकि हमारी सरकार ने लोगों के लिए काम किया है. हमने विकास के रास्ते में एमवीए द्वारा लगाए गए सभी गतिरोधकों को हटा दिया है. बता दें, महाराष्ट्र में इस साल अक्टूबर से नवंबर के बीच में विधानसभा का चुनाव हो सकता है.
ये भी पढ़ें: IAS पूजा खेडकर के पिता को मिली अग्रिम जमानत, उनपर लगे थे ये आरोप, जानिए पूरा मामला