Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के बयान पर अब सीएम एकनाथ शिंदे की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम शिंदे ने कहा है कि पंवार एक अनुभवी नेता हैं. उनकी टिप्पणियां महत्वपूर्ण हैं. अब कोई भी सोच सकता है और समझ सकता है कि वे क्या चाहते हैं.
शरद पवार ने दिया था ये बड़ा बयान
आपको बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र विकास अघाड़ी गठबंधन को लेकर कहा था कि आज महाराष्ट्र में अघाड़ी है लेकिन कल होगी या नहीं, ये नहीं पता. पंवार ने आगे कहा था कि हमारी इच्छा है हम साथ काम करें लेकिन इच्छा से क्या होता है. सभी को विधानसभा और लोकसभा के चुनाव भी लड़ने है. उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे का मुद्दा भी अहम होता है तो अभी सभी पार्टियों के विषय में वो कुछ नहीं कह सकते. पंवार के इस बयान के बाद एनसीपी, शिवसेना (उद्धव गुट) और कांग्रेस के बीच वाले अघाड़ी गठबंधन में संकट खड़ा होता दिख रहा है. जिसको लेकर गठबंधन समेत बीजेपी और शिंदे सरकार के नेताओं के अलग-अलग बयान सामने आ रहे है.
पवार के बयान पर बोले नाना पटोले
NCP प्रमुख शरद पवार के बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ राजनीतिक दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ना लड़ना कांग्रेस की अहम भूमिका रही है, लेकिन गठबंधन में शामिल लोगों की भमिका अलग हो सकती है. जो हमारे साथ रहेगा, हम भी उसके साथ आगे बढ़ेंगे. किसी के मन में क्या चल रहा है, ये सवाल नहीं है. पवार के बयान पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत की भी प्रतिक्रिया आई है उन्होंने कहा है कि 2024 में हम सब एक साथ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा महा विकास अघाड़ी रहेगी. महाविकास अघाड़ी के प्रमुख नेता उद्धव ठाकरे और शरद पवार है और वो ही रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: उद्धव ठाकरे के बयान पर CM शिंदे ने कसा तंज, कहा- असली शिवसेना तय करने के लिए पाकिस्तान का सर्टिफिकेट...