UPSC CSE Result 2022: देश में कुल 933 अभ्यर्थी केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में सफल हुए हैं, इस परीक्षा में महाराष्ट्र से 70 से अधिक अभ्यर्थी भी पास हुए हैं. परीक्षा में पास हुए कुल उम्मीदवारों में से लगभग 12 प्रतिशत अकेले महाराष्ट्र से हैं. डॉ. कश्मीरा संखे को राज्य में पहला और देश में 25वां स्थान मिला है. केंद्रीय लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ. इस रिजल्ट में पहले 100 उम्मीदवारों में महाराष्ट्र के 7 से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हैं.  
 
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दी बधाई
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने केन्द्रीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है. इस परीक्षा में राज्य से प्रथम रैंक प्राप्त करने वाली डॉ कश्मीरा संखे को मुख्यमंत्री ने बधाई दी है. साथ-साथ उन्होंने सफल अभ्यर्थियों  के भविष्य में प्रगति की कामना की.



'कड़ी मेहनत के लिए तैयार रहना होगा'
अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा है कि, भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रवेश के लिए कड़ी मेहनत के लिए तैयार रहना होगा. इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्रों को हार्दिक बधाई. इनकी सफलता में इनके परिवार का सहयोग भी अहम है. इसलिए इन सफल उम्मीदवारों सहीत उनके परिवारों बधाई.


यूपीएससी के नतीजों की बड़ी बातें
मुख्य परीक्षा सितंबर 2022 में आयोजित की गई थी. परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का जनवरी-मई 2023 के बीच साक्षात्कार हुआ था. केन्द्रीय लोक सेवा आयोग द्वारा इस परीक्षा के परिणाम में उत्तीर्ण 933 अभ्यर्थियों की सेवा में विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु सिफारिश की गई है. इसमें सामान्य (ओपन) के 345, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के 99, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 263, अनुसूचित जाति (एससी) के 154, अनुसूचित जनजाति के 72 उम्मीदवार शामिल हैं. कुल सफल उम्मीदवारों में 41 विकलांग उम्मीदवार (14 अस्थि विकलांग, 07 दृष्टिबाधित, 12 श्रवण बाधित और 08 बहु विकलांग) शामिल हैं. लोक सेवा आयोग ने 178 अभ्यर्थियों की रिजर्व सूची तैयार की है, इसमें सामान्य वर्ग- 89, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस)- 28, अन्य पिछड़ा वर्ग- 52, अनुसूचित जाति- 05, अनुसूचित जनजाति- 04 अभ्यर्थी शामिल हैं.


ऐसी होगी रिक्त पदों पर नियुक्ति
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) सरकार के पास इस सेवा में कुल-180 रिक्त पद हैं. इनमें सामान्य समूह (सामान्य)- 75, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) 18, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)- 45, अनुसूचित जाति (एससी)- 29, अनुसूचित जनजाति (एसटी)- 13 सीटें खाली हैं. सफल उम्मीदवारों का चयन उम्मीदवारों की योग्यता के अनुसार रिक्तियों के लिए किया जाएगा.


 वहीं भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के कुल 38 रिक्त पद हैं. इनमें सामान्य समूह (ओपन)- 15, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) 04, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)- 10, अनुसूचित जाति (एससी)- 06, अनुसूचित जनजाति (एसटी)- 03 पद  रिक्त हैं.


 भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 200 रिक्त पद हैं, जिनमें 83 सामान्य श्रेणी (ओपन), 20 EWS, 53 ओबीसी, 31 एससी, जबकि एसटी वर्ग से13 उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा.


केंद्रीय सेवा समूह ए में कुल 473 रिक्त पद हैं, इसमें सामान्य वर्ग (ओपन) से 201, ईडब्ल्यूएस से 45,  ओबीसी से 122, एससी से 69 और एसटी से 36 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.


केंद्रीय सेवा समूह बी के कुल 131 रिक्त पद हैं, इसमें सामान्य वर्ग (ओपन) से 60, EWS से 12, ओबीसी से 33, एससी से 19 और एसटी से 07 अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाएगा.


कुल 933 उम्मीदवारों में से 613 पुरुषों और 320 महिलाओं की आयोग द्वारा विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है, जबकि 101 उम्मीदवारों का चयन अस्थायी होगा. आधिकारिक परिणाम और सफल उम्मीदवारों के नाम केंद्रीय लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर उपलब्ध हैं.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बायकॉट कर रहे हैं विपक्षी दल, CM शिंदे बोले- 'आने वाले समय में...'