Maharashtra Bhavan: कश्मीर में बनेगा महाराष्ट्र भवन, जमीन खरीदने के लिए कैबिनेट ने दी मंजूरी, इन्हें होगा फायदा
Maharashtra Bhavan in Kashmir: शिंदे सरकार कश्मीर में महाराष्ट्र भवन बनाएगी. जमीन खरीदने के लिए अब कैबिनेट की तरफ से भी मंजूरी मिल गई है.
Maharashtra Cabinet Decision: महाराष्ट्र सरकार ने कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई है. महाराष्ट्र कश्मीर में आने वाले पर्यटकों और अधिकारियों के लिए एक सुविधा का निर्माण करने के लिए जम्मू और कश्मीर में जमीन खरीदने वाला पहला राज्य बनने जा रहा है. खबर है कि कश्मीर में महाराष्ट्र भवन बनेगा. किसी घाटी में इस तरह का ये पहला राज्य भवन होगा जो श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में मध्य कश्मीर के बडगाम में बनेगा. महाराष्ट्र कैबिनेट ने बुधवार को जमीन खरीदने की मंजूरी दे दी है.
यह भवन श्रीनगर हवाई अड्डे के नजदीक इचगाम में 2.5 एकड़ भूमि के एक भूखंड पर बनेगा. जम्मू-कश्मीर सरकार ने 8.16 करोड़ रुपये के भुगतान के अधीन राज्य सरकार को भूमि हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है.
राजस्व विभाग के एक नोट के अनुसार, हस्तांतरण में 20 कनाल शामलात भूमि शामिल है. प्रत्येक कनाल की कीमत 40.8 लाख रुपये है, जिससे महाराष्ट्र भवन के निर्माण में आसानी होगी. इस पहल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जम्मू-कश्मीर यात्रा के बाद गति मिली, जहां उन्होंने पिछले साल जून में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की थी.
इस फैसले का उद्देश्य महाराष्ट्र के पर्यटकों और अधिकारियों के लिए आरामदायक आवास और सुविधाएं प्रदान करना है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने भी श्रीनगर और अयोध्या में दो राज्य भवनों के निर्माण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया है. डिप्टी सीएम ने बताया कि सरकार राज्य के पर्यटकों और भक्तों को उचित दरों पर बेहतर और सुरक्षित सुविधाएं प्रदान करने के लिए श्रीनगर और अयोध्या में दो महाराष्ट्र भवनों का निर्माण कर रही है.
अपने बजट भाषण में, अजित पवार ने कहा था कि सरकार ने इन दो राज्य गेस्टहाउस सुविधाओं के निर्माण के लिए 77 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
ये भी पढ़ें: Eknath Shinde: सीएम शिंदे ने बदला अपने ऑफिस का नेम प्लेट, अपने नाम के साथ जोड़ा मां का नाम, क्या है वजह?