महाराष्ट्र में शिंदे सरकार का चुनाव आयोग से अनुरोध, 'आचार संहिता में ढिलाई दें, ताकि...'
Code of Conduct: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता लागू है. इस बीच शिंदे सरकार ने इसमें ढिलाई की मांग की है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार ने चुनाव आयोग से विनती की है कि महाराष्ट्र में सूखा का हवाला देकर राज्य में अचार संहिता में ढिलाई की जाये. महाराष्ट्र में सूखे की परिस्थिति को देखते हुए तुरंत मदद और उपाय योजना के लिए लोकसभा चुनाव के चलते राज्य में लागू आचार संहिता में ढिलाई करने के लिए राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी इकबाल सिंह चहल ने दी है.
सीएम एकनाथ शिंदे करेंगे बैठक?
एबीपी माझा के मुताबिक, महाराष्ट्र में 5 चरण में चुनाव हो चुका है. सरकार का मानना है कि आचार संहिता में दिलाई होने पर राज्य सरकार सूखा ग्रस्त जिले में उपाई योजना में गति मिल सकती है. इसपर चुनाव आयोग आज फैसला ले सकता है. आपको बता दें, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्तिथि में आज छत्रपति संभाजी नगर में सुखा ग्रस्त जिला के जिलाधिकारियों के साथ बैठक होगी. यह बैठक आज दोपहर 3 बजे छत्रपति संभाजी नगर के विभागी आयुक्त के कार्यालय में होगी.
इस बैठक में सुखा ग्रस्त मराठवाड़ा की परिस्थित और पानी की समस्या पर चर्चा की जाएगी. तुरंत मदद कैसे की जाए उसके लिए प्लानिंग की जाएगी. जानवरों को चारा की पूर्ति की जाए इस बारे में भी चर्चा होगी.
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष की अपील
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के अध्यक्ष नाना पटोले ने एकनाथ शिंदे सरकार से राज्य में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से अपना ध्यान सूखे को कम करने की ओर केंद्रित करने को कहा है. सूखा प्रभावित क्षेत्रों में गंभीर स्थिति के बारे में बताते हुए पटोले ने भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) और महायुति सरकार से आचार संहिता में ढील देने और प्रभावित क्षेत्रों में नागरिकों और जानवरों के लिए पीने के पानी और चारे के प्रावधान सहित तत्काल राहत उपाय शुरू करने का आग्रह किया है.